राकेश गिरी
बस्ती। शिक्षित युवा सेवा समिति द्वारा बहुदिव्यांगजनों के सशक्तीकरण हेतु गठित सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के राष्ट्रीय संस्थान ‘एनआईइपीएमडी’ चेन्नई के मार्ग दर्शन में पॉच दिवसीय सतत् पुनर्वास शिक्षा का कार्यक्रम समिति के सभागार में किया गया।
जिसके अन्तर्गत प्रदेश एवं बिहार के जनपदों में सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत कार्यरत विशेष शिक्षकों के समावेशी शिक्षा की रणनितियों के सम्बन्ध में प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण कुल 33 प्रशिक्षणार्थियों ने प्रतिभाग किया ।
प्रशिक्षण का शुभारम्भ सर्व शिक्षा अभियान उ0प्र0 के समेकित शिक्षा के वरिष्ट विशेषज्ञ दिनेश चन्द्र दूवे द्वारा किया गया। उन्होने समेकित शिक्षा के सम्बन्ध में प्रदेश में होने वाले भावी क्रियाकलापों से प्रतिभागियों को अवगत कराया एवं उनकी समस्याओं पर भी चर्चा की प्रशिक्षण अवधि के अन्तर्गत प्रशिणार्थियों को दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के अन्तर्गत समावेशी शिक्षा पर पड़ने वाले प्रभावों की चर्चा के साथ ही अन्य तमाम विषयों पर विस्तार से प्रस्तुतीकरण किया गया।
प्रशिक्षण अवधि के दौरान 23 अगस्त को ‘एनआईइपीएमडी’ चेन्न्ई के पुनर्वास अधिकारी एवं गोरखपुर केन्द्र के प्रभारी देवेन्द्र कुमार एवं ‘एनआईइपीएमडी’ गोरखपुर केन्द्र के शिक्षक धर्मेन्द्र यादव ने प्रशिक्षण नियमों से सम्बन्धित करते हुए ‘एनआईइपीएमडी’के द्वारा किये जा रहे क्रिया कलापों पर प्रकाश डालते हुए उनके मेडिकल कालेज स्थित गोरखपुर केन्द्र के बारे में भी जानकारी देते हुए प्रतिभागियों से गोरखपुर केन्द्र में दी जा रही सुविधाओं का लाभ लाभार्थियांे को दिलाने में सहयोग का आवाहन किया।
संस्था की समावेशी शिक्षा के द्वारा प्राथमिक से उच्च शिक्षा तक पहुॅचने वाले 3 युवाओं जिनमें दृष्टि दिव्यांग एकता पाण्डेय एवं इन्द्रसेन तथा श्रवण बाधित सीमा गुप्ता ने भी प्रतिभागियों के साथ अपनी शिक्षा के दौरान बचपन डे-केयर सेन्टर लखनऊ की समन्वयिका विजय लक्ष्मी, स्पर्श इण्टर कालेज गोरखपुर के पुष्पेश कुमार आर्य प्रदीप मिश्र के साथ ही संस्था के विनोद कुमार उपाध्याय, नागेन्द्र पाण्डेय, पूनम सिंह, जितेन्द्र श्रीवास्तव, राम जी शुक्ल, कमलेश कुमार, राज किशोर, राम सुरेश, राकेश कुमार पाण्डेय ने भी अपनी प्रस्तुतीकरण किया। प्रशिक्षण का समापन संस्था के निदेशक गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने करते हुए सभी प्रतिभागियों से प्रशिक्षण में प्राप्त जानकारियों का भरपूर लाभ अपने दिव्यांग विद्यार्थियों तक पहॅुचाने का आवाहन करते हुए ज्यादा से ज्यादा दिव्यांग बच्चों को 8वी कक्षाओं के पश्चात 9वी कक्षाओं में नामांकित कराने का अनुरोध किया। जिससे की इनकी माध्यमिक शिक्षा समावेशी रूप से पूर्ण हो सके । प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने वालों मे आनन्द किशोर मिश्र-सर्व शिक्षा अभियान बक्सर (बिहार), सदानन्द-सर्व शिक्षा अभियान सिद्धार्थनगर, राम यज्ञ वर्मा-सर्व शिक्षा अभियान महराजगंज, सरित-सर्व शिक्षा अभियान देवरिया, राम प्रकाश ओझा-आई ई डी एस एस श्रावस्ती आदि ने भाग लिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ