राकेश गिरी
बस्ती। विकास खण्ड हर्रैया में पं0 दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष 2017 के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का समापन विकास योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के संकल्प के साथ हुआ। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने सभी आगन्तुको का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय के विचारों से हमें प्रेरणा लेना चाहिए तथा उनके अन्त्योदय की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में संचालित योजनाओं के आच्छादन की प्रक्रिया समाज के सबसे जरूरतमंत व्यक्ति से शुरू होनी चाहिए। श्री सिंह ने विकास खण्ड स्तर पर संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं जनसामान्य से सहयोग की अपील की।
विकास खण्ड हर्रैया में पं0 दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष मनाये जाने के अनुक्रम में पिछले तीन दिनों से भारत सरकार एंव प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं, विकासपरक कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार प्रदर्शनी व स्टालों के माध्यम से किया गया। अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी में आयोजित गोष्ठी में उपस्थित सहायक विकास अधिकारी आन्नद स्वरूप ने स्वच्छता मिशन के तहत चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में उपस्थित लोगो को विस्तारपूर्वक बताया तथा स्वच्छ शौचालय बनवान ेहेतु उन्हें प्रेरित भी किया। गोष्ठी में आशा ज्योति केन्द्र की प्रतिनिधियों ने डायल 181 के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराते हुए कहा कि यदि किसी भी महिला एवं बच्चे के साथ किसी प्रकार की धरेलू हिंसा या अन्य किसी भी तरह से उत्पीड़न किया जा रहा है तो वे तुरन्त 181 नम्बर पर काल करे, यह सुविधा बिल्कुल निःशुल्क है।
सूचना विभाग के पंजीकृत सांस्कृतिक दलों द्वारा स्थानीय विधा कजरी, विरहा,कहरवा, कव्वाली आदि के द्वारा दर्शकों का मनोरंजन करते हुए पंडित दीनदयाल के जीवन आदर्शो से संबंधित प्रेरणाप्रद गीत की प्रस्तुति की गयी । सांस्कृतिक दल नेता रामभवन यादव ने स्वच्छता मिशन, पर्यावरण, बेटी बचाओं आदि विषयों पर लोक गीत के माध्यम से बेहतरीन संदेश प्रस्तुत किया। इस अवसर पर प्रधान गण, क्षेत्रपंचायत सदस्य व अन्य योजनाओं से संबंधित लाभार्थी एवं किसान व आम लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ