Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बस्ती :उद्योग बन्धु समिति की बैठक सम्पन्न




बस्ती । अपर जिलाधिकारी भगवान शरण की अध्यक्षता में जनपद की औद्योगिक ईकाईयों की समस्याओं पर विचार विमर्श एवं उनके निराकरण के संबंध में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक स्थानीय तहसील सभागार में सम्पन्न हुयी। 
बैठक में चेम्बर्स आफ कामर्स के महा सचिव हरीश चन्द्र शुक्ला ने उद्योग बन्धु की व्यवहारिक समस्याओं से संबंधित विभिन्न बिन्दुओं को उठाया जैसे क्षतिग्रस्त पचपेडिया मार्ग, विद्युत व्यवस्था, जीएसटी के अनुपालन में आने वाली व्यवहारिक दिक्कते आदि इस पर अपर जिलाधिकारी भगवान शरण ने तत्काल टेलीफोन पर अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका से बात किया, जिसमें बताया गया कि उक्त मार्ग के पुननिर्माण के लिए बजट हेतु प्रस्ताव भेज दिया गया है, जिसे अग्रिम 15-20 दिनों के अन्दर प्राप्त होने की उम्मीद है। उपायुक्त उद्योग श्री उपेन्द्र नाथ पाण्डेय ने बताया कि प्राप्त लक्ष्य 480 के सापेक्ष 239 औद्योगिक ईकाईओं का आनलाइन पंजीकरण प्राप्त हो चुका है। उद्योग बन्धुओं/व्यापारियों को जीएसटी के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने हेतु अपर जिलाधिकारी ने अलग से प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कराये जाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर चेम्बर्स आफ कामर्स के अध्यक्ष  अशोक सिंह, मोहम्मद इलियास, खादी गा्रमोद्योग अधिकारी एके सिंह सहित अन्य समिति के सदस्य उपस्थित रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे