राकेश गिरी
बस्ती । परिषदीय विद्यालयों में परस्पर सहयोग और समन्वय के द्वारा प्रथम संस्था द्वारा छात्रों के पठन-पाठन का स्तर बेहतर बनाने और डिजिटल माध्यम की शिक्षा में उन्हें जोड़ने का प्रयास सराहनीय है। यह विचार सांसद हरीश द्विवेदी ने संस्था द्वारा साऊंघाट विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय परसा हज्जाम मंे मुख्य अतिथि के रूप में डिजिटल क्लास का उद्घाटन करते हुये व्यक्त किया।
कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों में अपार संभावनायें हैं, उन्हें बेहतर अवसर और प्रशिक्षण मिले तो वे अनेक क्षेत्रों में देश का गौरव बढाने मंें सक्षम हैं।
संस्था के राज्य समन्वयक नुजहत मलिक ने देश और उत्तर प्रदेश में परिषदीय विद्यालयों के छात्रों का शैक्षणिक बढाने के साथ ही गांवों में डिजिटल शिक्षा के द्वारा जागरूकता कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी।
जिला समन्वयक कृपाशंकर ने बताया कि पिछले 4 वर्षो से साऊंघाट के समस्त परिषदीय विद्यालयों में मैनुअल टीचिंग, टेबलेट और शैक्षणिक सामग्री के साथ निःशुल्क शिक्षा दी जा रही है।
उदघाटन अवसर पर खण्ड शिक्षाधिकारी अनीता तिवारी, सह समन्वयक आशीष श्रीवास्तव, राजीव सिंह, रामकुमार, प्रधानाध्यापिका शगुप्ता नाजमी के साथ ही छात्र, अभिभावक, क्षेत्रीय नागरिक और प्रथम संस्था के आनन्दकुमार, चन्द्रभान, अरविन्द, रामजी, धनपाल आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ