राकेश गिरी
बस्ती । जल जमाव के कारण नगर पालिका क्षेत्र के अनेक मोहल्लों में जीवन नारकीय हो गया है। नालियों और बरसात का गंदा पानी जमा होने के कारण संक्रामक बीमारियों का खतरा है। वार्ड नं. 11 रौतापार के शक्तिनगर कालोनी में पिछले 4 माह से गंदा पानी सड़क पर तैर रहा है। स्थानीय निवासी जैसे-तैसे अपने घरांे तक पहुंच रहे हैं। सामाजिक कार्यकर्ता अजय कुमार श्रीवास्तव ने मांग किया है कि तत्काल जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित कराया जाय।
बताया कि जल जमाव के सम्बन्ध में अनेको बार अधिशासी अधिकारी नगर पालिका से कहा गया किन्तु आश्वासन के सिवा कुछ भी हासिल नहीं हो सका है। सामाजिक कार्यकर्ता अजय कुमार श्रीवास्तव ने मांग किया कि सड़क और नाली निर्माण कराया जाय तभी स्थाई रूप से गंदगी और जल जमाव से निजात मिल सकेगा। अभी तो स्थिति ये है कि मोहल्ले में नगर पालिका की ओर से सफाई कार्य भी वर्षो नहीं कराया जाता।
शक्तिनगर कालोनी निवासिनी श्रीमती ऊषा श्रीवास्तव, वसुन्धरा पाण्डेय, मालती पाण्डेय, सरिता पाण्डेय, डाली पाण्डेय, रीना गुप्ता आदि ने बताया कि जल जमाव के कारण घर के सदस्य संक्रामक बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। बच्चों को स्कूल भेजने में डर लगता है कि कहीं गंदे पानी में गिर न पड़े। मोहल्ले के प्रवेश पाण्डेय, अनुराग पाण्डेय, प्रभुनाथ गुप्ता, अभिमन विश्वकर्मा, अभिषेक गुप्ता, अमरनाथ धवन, राधेश्याम विश्वकर्मा, रामानुज विश्वकर्मा, ज्ञानेन्द्र श्रीवास्तव आदि ने मांग किया है कि जल निकासी की व्यवस्था कराया जाय और फांगिग हो जिससे मच्छरों से निजात मिले।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ