Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बस्ती:भारत छोड़ो आन्दोलन के 75वी वर्षगाठ पर नये भारत निर्माण का लिया संकल्प



राकेश गिरी 
बस्ती ।  भारत छोड़ो आन्दोलन के 75वी वर्षगाठ पर स्थानीय नवीन मण्डी समिति परिसर में पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों का सम्मेलन सम्पन्न हुआ, जिसमें विधायक बस्ती सदर दयाराम चैधरी, मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द कुमार पाण्डेय की उपस्थिति में जिला पंचायत सदस्यों, ब्लाक प्रमुखों, क्षेत्र पंचातय सदस्यों, ग्राम प्रधानों एवं अन्य प्रतिनिधियों को 2022 तक नये भारत निर्माण का संकल्प दिलाया गया। जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं अन्य नागरिको ने 2022 तक स्वच्छ, गरीबीमुक्त, भ्रष्टाचारमुक्त, आत्कवादमुक्त, जाति एवं सम्प्रादायवादमुक्त भारत निर्माण का संकल्प लिया। सम्मेलन में प्रधानमंत्री जी के संदेश का संकल्प दिलाते हुए सम्मेलन के मुख्य अतिथि एवं विधायक दयाराम चैधरी ने देश की आजादी के लिए तत्कालीन देश भक्तो के संधर्षो को याद दिलाते हुए कहा कि नये भारत के निर्माण का संकल्प पूरा करने के लिए हम सभी को प्रधानमंत्री जी एवं मा0 मुख्यमंत्री जी के मंशा के अनुरूप बिना किसी भेदभाव एंव विषमता के साथ एक जुड होकर पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी के अन्त्योदय की परिकल्पना को आत्मसात करते हुए तन मन धन से एक जुड़ प्रयास करना होगा। दयाराम चैधरी ने कहा कि भारत गाॅवों का देश है इसका विकास गाॅव के खेत खलिहान से गुजरता है और यही वजह है कि देश के स्वस्थ्य एवं सर्वागीण विकास हेतु पंचायती व्यवस्था को अधिकार सम्पन्न एवं मजबूत बनाया गया है। चौधरी ने प्रधानमंत्री एवं मा0 मुख्यमंत्री जी के सोच एवं सकल्प को साझा करते हुए उनके स्वच्छ एवं स्वस्थ्य भारत के मिशन में जनप्रतिनिधियों एंव अधिकारियों से अपने-अपने स्तर पर कर्तव्यों एवं जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए सरकार की योजनाओं को गाॅव में लागू कराते हुए सभी पात्रों को उससे आच्छादित करने की अपील की। 

मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द कुमार पाण्डेय ने अपने सम्बोधन में स्वतंत्रता के महत्व को रेखाकित करते हुए कहा कि आज हमने 2022 तक एक स्वच्छ और स्वस्थ्य भारत के निर्माण का संकल्प लिया है। इसे साकार करने की दिशा में उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों, ग्राम प्रधानों को उनके कर्तव्यों के प्रति पे्ररित किया। पाण्डेय ने कहा कि 2022 तक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभी पात्र लाभार्थियों को आवास तथा 2 अक्टॅूबर 2018 तक जनपद को खुले में शौच से मुक्त जनपद की श्रेणी मंे लाने के लिए हम सभी को पूरे मनोयोग एंव समन्वय की भावना से कार्य करना होगा। परियोजना निदेशक आरपी सिंह ने कहा कि देश को आजाद कराने के लिए जो भाव तत्कालीन महापुरूषो एवं क्रान्तिकारियों के अन्दर था, आज हमें उसी से प्रेरणा लेकर अपने अन्दर अन्त्योदय के भावना के साथ सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन पूरी क्षमता एंव जिम्मेदारी के साथ करना होगा। सम्मेलन में पंचायती राज और ग्रामीण विकास पर आधारित फिल्मों का भी प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान संध के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  विजय पाल सिंह, जनप्रतिनिधि संत कुमार त्रिपाठी, जिला पंचायत सदस्य  राम कुमार पटेल, ह्रदय नारायण चैधरी, ग्राम प्रधान विनोद पाण्डेय, मंहन्थ यादव सहित कई वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये। इस दौरान विधान परिषद सदस्य श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह के प्रतिनिधि  हरीश सिंह, के0के0 सिंह, उप निदेशक पंचायती राज सहित जनपद के सभी जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत सदस्यगण एवं ग्राम प्रधानगण उपस्थित रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे