अमरजीत सिंह
फैजाबाद :गत दिनों बीएसए द्वारा जारी आदेश को लागू कराने मे शिक्षा बिभाग बौऩा साबित हो रहा है बता दे कि यहा पर शिक्षा क्षेत्र रुदौली में बड़े पैमाने पर समन्वयक (एनपीआरसी) की तैनाती में मानक को तॉख पर रखकर नियुक्ति करनें का मामला प्रकाश में आया है जिसकों हटाने का बीएसए ने आदेश पारित किया था
गौरतलब तलब है कि शिक्षा क्षेत्र मे ऐहार,कैथी,हलीमनगर, सीवन सरैठा,नरौली,मीरमऊ,फिरोज़पुर मखदूमी फिरोज़पुर पवारान व भेलसर सहित दस न्याय पंचायत है यहा पर लगभग सभी न्याय पंचायतों में शासनादेश के अनुसार न्याय पंचायत समन्वयक (एनपीआरसी) नियुक्त हैं शिक्षा बिभाग की माने तो शासन द्वारा जारी शासनादेश के मानक को तॉख पर रखकर तैनाती की गयी है जबकि शासनादेश मे समन्वयंक (एनपीआरसी) केंद्र के वरिष्ठतम प्र0अ0 को बनाया जाने का जिक्र किया गया है लेकिन यहा पर अबैध कमाई के चक्कर मे वरिष्ठ को पीछे छोड़ आयोग्य को अध्यपकों को समन्वयक (एनपीआरसी)का चार्ज दे दिया गया है वही कुछ अध्यपकों ने नाम न छापनें पर बताया कि मीरमऊ न्याय पंचायत गिरजा प्रसाद यादव को नरौली का एनपीआरसी बनाया गया है इसी न्याय पंचायत में तैनात राजकुमार शर्मा को भेलसर न्याय पंचायत की कमान सौपी गयी है इससे यह कहावत यहा पर स्टीक बैठ रही है राम नाम की लूट है लूट सकों तो लूट अंत काल पछताओगे जब प्राण जायेगे छूट इस सम्बंध मे बीएसए अमिता सिंह ने बताया कि एनपीआरसी को हटाने के लिए 17 अगस्त को सभी खण्ड़ शिक्षा अधिकारी के पत्र भेजा गया है और शीघ्र हटाने का निर्देश दिया जा चुका है इस सम्बंध मे जब खण्ड़ शिक्षा अधिकारी रुदौली सिरताज अहमद ने बताया कि पूर्व मे एनपीआरसी की चल रही व्यास्थ्या कि जॉच की जा रही है जिसकी तैनाती मानक के बिपरीत मिली तो तत्काल हटा कर नयी नियुक्ति की जायेगी जॉच अभी पूरी नही हो सकी है
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ