अखिलेश तिवारी
बलरामपुर । जनपद बलरामपुर के भारत नेपाल सीमा वर्ती क्षेत्र में तैनात एसएसबी नवीं वाहिनी तथा 50वीं वाहिनी द्वारा विभिन्न सामाजिक कार्य समय समय पर किए जाते रहे हैं । जिले में हाल में आई भीषण बाढ़ की त्रासदी से चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है । ऐसे समय में एसएसबी की संयुक्त मेडिकल टीम बाढ़ प्रभावित विभिन्न क्षेत्रों में कैंप लगाकर वहां की जनता तथा उनके मवेशियों की निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ निशुल्क दवा उपलब्ध करा रहे हैं ।
यह जानकारी देते हुए 9वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट प्रदीप कुमार ने बताया कि एसएसबी के जवान सीमावर्ती क्षेत्र के गांव में लगातार स्वास्थ्य कैंप चला रहे हैं । वहां की जनता के साथ साथ पशुओं के भी इलाज की व्यवस्था हमारी मेडिकल टीम कर रही है । हाल ही में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आई बाढ़ से बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हुए हैं । बाढ़ का पानी हटने के बाद से संक्रमण बढ़ रहा है और ऐसी स्थिति में बीमारियां फैलने की काफी आशंका है । इसी को ध्यान में रखकर एसएसबी नवी वाहिनी तथा 50वी वाहिनी की संयुक्त मेडिकल टीम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में कैंप लगाकर निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व दवा वितरण का कार्य शुरु किया है । मेडिकल कैंप में मनुष्य के साथ-साथ पशुओं का भी इलाज किया जा रहा है । उन्होंने बताया की गुरुवार को तहसील क्षेत्र बलरामपुर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र गंगापुर बाकी नटुआ में जाकर वहां के लोगों की समस्याएं सुनी गई और वहां पर स्वास्थ्य कैंप लगाकर मानव तथा पशुओं के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया । साथ ही निशुल्क दवाओं का वितरण किया गया । डॉक्टर ओ बी सिंह ने स्थानीय लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि बाढ़ का पानी उतरने के बाद बीमारियां बढ़ने का खतरा भी बढ़ जाता है और जल जनित बीमारियां विशेष रुप से फैलती है । ऐसे में आवश्यक है कि पानी उबालकर ठंडा कर ले उसके बाद ही पियें ताकि संक्रमण फैलने का खतरा न रहे । अपने आस-पास साफ सफाई रखें किसी भी दशा में गंदगी ना फैलने दे । जलभराव वाले स्थानों पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करें । शिविर के दौरान उप कमांडेंट अमित सिंह डॉक्टर दिनेश कुमार व सहायक कमांडेंट चिकित्सा के अलावा ग्राम प्रधान नेतराम यादव लेखपाल देवनारायण पाठक प्रधानाध्यापक जीवनलाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे जिन्होंने चिकित्सा शिविर का लाभ उठाया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ