विकास खण्ड कार्यालय पर प्रदर्शन कर जताया बिरोध
अखिलेश तिवारी
बलरामपुर ।। बिकास खण्ड रेहरा बाजार अंतर्गत ग्राम पंचायत अधीनपुर में तैनात सफाई कर्मी महीनो से गांव में नहीं आया है जिसके चलते गन्दगी का अम्बार लगा हुआ है । ग्राम प्रधान द्वारा सफाई कर्मी के विरूद्ध शिकायती पत्र देने के बाद भी सफाईकर्मी के विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गई जिससे आक्रोषित होकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर सफाई कर्मी के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की ।
जानकारी के अनुसार विकास खंड रेहरा बाजार के ग्राम पंचायत अधीन पुर में नियुक्त सफाईकर्मी बीते दो माह से गाँव में नहीं आया जिससे अधीनपुर की सड़कों, गलीयों व सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है । गांव में फैली गन्दगी संक्रामक रोगों को न्योत रही है । ग्राम प्रधान कुसुम सिंह ने सफाई कर्मी के विरूद्ध लिखित सिकायत एडीओ पंचायत को दिया है लेकिन अबतक कोई कार्यवाही नहीं की गई । जिम्मेदार अधिकारीयों के लचर रवैये से लोगों ने आक्रोश बढ़ता जा रहा है । बुधवार को आक्रोशित ग्रामीणों धूप सिंह, ओम प्रकाश, बाबूलाल, फकीर मुहम्मद, सुरेश गुप्ता, हामिद अली, सुनील, विजय, नकुल व रवि सहित तमाम ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर सफाई कर्मी के विरूद्ध कार्यवाही की मांग करते हुए अधीन पुर में सफाई कराए जाने की मांग की ।
एडीओ पंचायत रेहरा बाजार मकसूदुल हक ने कहा कि जाँच कर सफाईकर्मी के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ