बचाव और राहत कार्य तेज करने का दिया निर्देश
अखिलेश तिवारी
बलरामपुर । बाढ़ राहत व बचाव कार्य की स्थित का जायजा लेने आए आबकारी मंत्री ने बाढ़ ग्रस्त गांवों का भ्रमण किया और चौपाल लगाकर पीड़ितों की समस्याएं सुनी । समस्याएं सुनने के बाद पीड़ित परिवार को राहत पहुंचाने का आश्वासन दिया तथा अधिकारियों को राहत व बचाव कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। उत्तर प्रदेश शासन के आबकारी मंत्री जय प्रताप सिंह को जनपद बलरामपुर का विशेष प्रभार मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ ने सौंपा है । मुख्य मंत्री के निर्देश पर आबकारी मंत्री जय प्रताप सिंह जनपद में बाढ़ राहत बचाव कार्य की जायजा लेने आए और बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र ग्राम लखमा, नंदमहरा सहित कई गाँव का भ्रमण किया। लखमा गांव में ग्राम प्रधान के आवास पर चौपाल लगाकर आबकारी मंत्री ने बाढ़ पीड़ितों की समस्याएं सुनी ।
जानकारी के अनुसार काशीराम, सूर्य प्रकाश, सियाराम, हरीश्चंद्र व लालमन आदि ग्रामीणों ने सड़क की बदहाली, बांध की कटान से होने वाले नुकसान तथा बाढ़ में ध्वस्त हुए घरों के बारे में आबकारी मंत्री को जानकारी दी। ग्राम प्रधान रोहित ने बताया कि गांव में करीब 18 लोगों के मकान बाढ़ से तबाह हो गए है। प्रभारी मंत्री ने नंदमहरा-लखमा संपर्क मार्ग की तत्काल मरम्मत कराए जाने, गांव में हुए क्षति का आंकलन करके पीड़ितों को मुआवजा दिए जाने, जिन लोगों के आवास गिरे है उनकी सूची तैयार कर आवास का लाभ दिलाए जाने तथा पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित किए जाने का निर्देश एसडीएम उतरौला जेपी सिंह को दिया ।
यूपीटी होटल सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों से बाढ़ राहत व बचाव कार्य की समीक्षा करते हुए आबकारी मंत्री श्री सिंह ने मुख्यमंत्री के मँशानुरूप पीड़ित परिवारों को हर संभव सहयोग देने का निर्देश दिया। उन्होंने उतरौला-बलरामपुर मार्ग की बदहाली के संबंध में विभागीय अधिकारी से पूछताछ की। सड़क का निर्माण कार्य के लिए प्रभारी मंत्री ने शीघ्र ही शेष बजट दिलाने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर सांसद दद्दन मिश्रा तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल, सदर विधायक पल्टूराम, भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश सिंह, जिला महामंत्री अजय सिंह पिंकू, बृजेंद्र तिवारी, पवन शुक्ला, एवं एडीएम शिवपूजन सहित तमाम अधिकारी व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ