ग्रामीणो में रोष डीएम से लगाई न्याय की गुहार
अखिलेश तिवारी
बलरामपुर । थाना पचपेड़वा क्षत्र के ग्राम नोबस्ता में ग्रामपंचायत की जमीन पर दबंगों द्वारा अबैध कब्ज़ा तथा सड़क तोड़कर रास्ता अवरुद्ध करने का प्रयास किया जा रहा है । ग्रामीणों ने डीएम व एसपी को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है ।
जानकारी के अनुसार थाना पचपेड़वा के गांव नौबस्ता मे एक दबंग के द्वारा कब्जा करने की नीयत से पचासो साल से स्थित पुरानी सरकारी सड़क को तोड़ने का सनसनीखेज मामला प्रकाश मे आया है । पारसनाथ यादव ,राधेश्याम सहित दर्जनों ग्रामीणो ने बताया कि गांव से बाहर बनी पिच रोड से लेकर अन्दर तक करीब 220 मीटर लम्बी इस इन्टरलाकिंग सड़क का निर्माण 2011 मे जिला पंचायत अध्यक्ष के बजट से कराया गया था । इस सड़क पर कब्ज़ा करने की नीयत से एक साजिश के तहत ग्राम प्रधान के सहयोग से गांव के दबंग गया प्रसाद के द्वारा तोड़ कर लाखो रूपये सरकारी सम्पत्ति का नुकसान किया जा रहा है । ग्रामीणो ने आशंका व्यक्त की है कि इस इन्टरलाकिंग सड़क को तोड़कर उस जमीन पर गयाप्रसाद घर बनाने की फिराक मे है । यदि ऐसा हुआ तो ग्रामीणो का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जायेगा । बहन बेटियों को घर से बाहर आने जाने के लिए यही एकमात्र रास्ता था । जब कि ग्राम प्रधान राजेश सिंह का कहना है कि सड़क के दोनो पार गया प्रसाद की जमीन है इसलिए इस सड़क को एक किनारे बनाये जाने की योजना है ताकि गया प्रसाद अपने मकान का निर्माण करा सके । ग्राम प्रधान का यह भी कहना है कि इस सड़क के पुनर्निर्माण मे जो भी खर्चा आयेगा वह मै अपनी जेब से देने के लिए तैयार हूं । पर सवाल यह उठता है कि बिना किसी सरकारी अधिकारी से आदेश लिए इस सड़क को मनमानी ढंग से तोड़ कर इधर उधर करने की बात प्रधान के द्वारा करना क्या न्यायोचित है ? क्या इस बारे मे ग्रामीणो को विश्वास मे नही लेना चाहिए ? एक व्यक्ति की सुविधा के लिए क्या लाखों रूपये खर्च कर बनायी गयी इस इन्टरलाकिंग सड़क को तोड़कर सरकारी सम्पति को क्षति पहुंचाना नही है ? बहरहाल ग्रामीणो ने इसकी शिकायत जिले के डी.एम. व एस.पी. सहित पूर्व राज्यमंत्री एस.पी.यादव से करके इस सड़क को बचाने का गुहार लगाया है । एस.पी. प्रमोद कुमार ने एस.ओ. पचपेड़वा संतोष कुमार सिंह को भेजकर सड़क उजाड़ रहे गया प्रसाद को रोक दिया है । एस.ओ. पचपेड़वा संतोष सिंह ने मामले को निपटाने की नीयत से दोनों पछकारों को थाने पर बुलाया है ताकि गांव मे किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न होने पाये । ग्रामीणों ने जिला प्रसाशन से कार्यवाई किये जाने की मांग की है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ