इलाहाबाद । एडीजी रेलवे वी0 के0 मौर्या द्वारा चलाये गए एक माह का महाअभियान के तहत जीआरपी इलाहाबाद प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व के चलते रेलवे स्टेशन इलाहाबाद से अपराधियो की धर पकड अनवरत जारी है। जीआरपी टीम द्वारा लगातार सघन चेकिंग अभियान जारी है और सफलता भी मिल रही है,। जीआरपी पुलिस ने बताया कि 14 अगस्त की शाम को सिटी स्टेशन रामबाग से एक संदिग्ध नीरज यादव पुत्र निरंजन कुमार निवासी रघुनाथ पुर थाना थरवई इलाहाबाद को गिरफ्तार किया गया जो संदिग्ध हालत में प्लेट फार्म पर मौजूद था जिससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो ये मोबाइल चोर निकला तलाशी लेने पर इसके पास से चार अदद मंहगे मोबाइल चोरी के बरामद हुए ।जांच से पता चला कि इन चारों मोबाइल में से एक मोबाइल अनन्या एक्सप्रेस में हुई चोरी से संबंधित है जिसके संबंध में अ0 स0 435/17धारा 379 आईपीसी से संबंधित व एक मोबाइल अ0 स0 465/17 धारा 379 आईपीसी से संबंधित है और दो मोबाइल वो भी ट्रेन चोरी के है जिसकी घटना की तारीख यह नही बता पा रहा है,और भी कई घटनाओं के बारे में बताया है जिसकी जांच की जा रही है ।तथा अपने और भी कई साथी के बारे में बताया है, जिसकी जांच हो रही है ।पुलिस ने बताया कि ये बहुत ही शातिर किस्म का अपराधी है चलती ट्रेनों से मोबाइल आदि सामान चोरी करके कूद जाता है ।नैनी ,रामबाग,इलाहाबाद ,छिवकी ,आदि स्टेशनों पर यह घटना को ज्यादा अंजाम देता था ,उक्त बरामदगी के आधार पर मु0 अ0 स0 653/17धारा 411/414 आईपीसी कायम कर कार्यवाही जारी है ।।।इस गिरफ्तारी में एसएसआई कैलाशपति सिंह ,एसआई अंजनी सिंह का योगदान रहा।
इलाहाबाद:चोरी के मोबाइल के साथ एक जीआरपी की गिरफ्त में
अगस्त 15, 2017
0
Tags
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ