अमरजीत सिंह
फ़ैजाबाद :यौमे आज़ादी के अवसर पर ग्रामीण इलाकों के सरकारी कार्यालय समेत मदरसों और स्कूलों में भी ध्वजारोहण और प्रभात फेरी निकाल कर अमर शहीदों को याद किया गया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मवई पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ रविकान्त वर्मा ने ध्वजारोहण किया इस मौके पर डॉ राजीव उपाध्याय,डॉ निखिल,राजीव कुमार यादव, हीरालाल, दिलीप कुमार ,डॉ मुईद, समेत तमाम लोग मौजूद रहे
मवई के मदरसा अरबिया इस्लामिया मम्बउलउलूम मवई में जोश के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया ।मदरसा में प्रबंधक मौसूफ़ खान ने ध्वजा रोहण किया गया और बच्चों ने प्रभात फेरी निकाल कर अमर शहीदों को याद किया इस मौके पर मास्टर सलीम,हाफ़िज़ फुरकान,उमेर, मुईन, मो० आतिफ खान .एहशाम अली खान, तारिक हुसैन हफ़ीज़ रक़ीब उबैद खान मौजूद रहे इसके अलावा मदरसा वरिसुल उलूम में भी यौमे आज़ादी धूमधाम से मनाई गई मदरसा में मौलाना रिजवान अहमद ने झंडा रोहण किया इस मौके पर मो फुरकान ,शाहिद तमाम टीचर मौजूद रहे
एएन पब्लिक स्कूल निकट हाइवे पुलिस चौकी जबरवापुर में विद्यालय प्रबन्धक सैयद मक्की अशरफ ने ध्वजा रोहण किया स्कूली छात्रों ने प्रभात फेरी निकाल कर देश के लिए कुर्बान अमर शहीदों को याद किया बच्चो ने मनमोहक राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत कर लोगो का मन मोह लिया प्रबंधक सैयद मक्की अशरफ ने बच्चो को पुरस्कार वितरण किया
इसके अलावा मवई कोतवाली में भी कोतवाल अमर सिंह ने ध्वजारोहण किया और तिरंगा झंडा को सलामी दी गई इस मौके पर उपनिरीक्षक टीपी सिंह,गजेंद्र खरवार,शरवेंद्र यादव ,राजाराम,कर्मवीर सिंह ,रमापति सिंह,नंद हौसिला यादव ,सिपाही आनंद यादव ,शैलेंद्र,स्वप्निल सिंह समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहे
क्षेत्र में स्वतंत्रता का पर्व 15 अगस्त बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।पूरा क्षेत्र आजादी के रंग में रंग रहा। इस अवसर पर सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों पर सुबह ध्वजारोहण किया गया स्कूल कॉलेजों में छात्र छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया , और शहीदों को समर्पित राष्ट्रगीत गाकर शहीदों को याद किया। क्षेत्र के विभिन्न मदरसों में सरकारी आदेशो के मद्देनज़र वीडियो ग्राफ़ी कराकर राष्ट्रीय गीत गाया गया,तथा ध्वजारोहण किया गया।
मदरसा अहले सुन्नत रौजा मे भी तिरंगा लहराया गया
सैयद सालार रज्जब अली हठीला शाह ग़ाज़ी दरगाह के प्रांगण में स्थित मदरसा अहले सुन्नत मसुदुल वलूम रौजा में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा शान से लहराते हुए राष्ट्रीय गीत गुनगुनाया गया । मदरसा के आलिम और छात्रों ने ध्वजा रोहण कर आजादी का जश्न मनाया। शहीदों को याद कर उनकी जिंदाबाद के नारे लगाए। इस मौके पर जश्न में मौलाना फैजान रज़ा, मौलाना फारुख, साइंस अध्यापक अब्दुल वहीद व गुलाम रसूल समेत तमाम अविभावक व छात्र उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ