राकेश गिरी
बस्ती । जी.वी.एम. कान्वेन्ट स्कूल में 71वां स्वतन्त्रता दिवस बड़े ही उत्साह एवं धूम-धाम से मनाया गया। रिमझिम बारिष के वावजूद बच्चो के उत्साह में कोई कमी नही आयी, और देष भक्ति की भावना से ओत-प्रोत होकर स्कूल आये और स्वतन्त्रता दिवस समारोह में शामिल हुए। समारोह का प्रारम्भ स्कूल के प्रबन्धक संतोष सिंह ने ध्वजारोह एवं झण्डे को सलामी दे कर किया। उन्होने कहा कि अंग्रेजो ने सैकड़ो वर्ष तक हमारे देष पर शासन किया गया और हमारी सम्पदा लूट कर अपने अपने देष लेकर चले गये। अंग्रेजो ने कहा कि हमारा देष गरीब है लेकिन यह बात सत्य से परे है। हमारा देष सारी प्राकृतिक सम्पदाओं से परिपूर्ण है, हमारे देष की प्रतिभा का लोहा सम्पूर्ण विष्व मानता है। चाहे आन्तरिक्ष के क्षेत्र में हो चाहे चिकित्सा के क्षेत्र में हो, चाहे खेल के क्षेत्र में हो हम किसे से भी पीछे नही है। साथ ही साथ उन्होने बच्चो का आवाह्न किया कि इस तरह की प्रतिभा में कमी नही आनी चाहिए, और इस प्रतिभा का उपयोग देष की समृद्धि तथा विकास के लिए करना है। समारोह के पष्चात सैकड़ो बच्चो की बैण्ड बाजे के साथ एक विषाल रैली निकाली गयी जो विद्यालय परिसर के होकर जी.आइ.सी. स्कूल से होते हुए नेहरू तिराहा पर समाप्त हुयी।
दिव्यांका भारत माता के रूप में, रौनक गान्धी जी के रूप में तथा उदय भगत सिंह के रूप में रैली की शोभा में चार चाँद लगा दिए। इस समारोह में स्कूल की प्रधानाचार्या श्री विजय लक्ष्मी सिंह जी राकेष,षिवराज, निगहत, विजयलक्ष्मी, आकांक्षा, सीमा, कंचन, राना परवीन, निदा, अर्चना, रागिनी, ममता, प्रीति, क्षमा, मीनाक्षी, षिवांगी, शालिनी, उपेन्द्र, आयुषी, सोनाली, ज्योति, अंकित, अर्चना, प्रदीप, प्रगति, चन्द्रमणि, राजेष, अजिता, नितेष, ऋचा, राबिया, प्रिया, गरिमा, गुलनाज, गिरीष, संजय, नितेष, दीपक, धीरज, हेमन्त, वन्दना, पुनीता सहित आदि षिक्षक एवं षिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ