सुलतानपुर। सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय विवेकानन्द नगर में स्वतंत्रता दिवस पर सीबीएसई के इण्टर में जिले के टाॅपर छात्र प्रषान्त श्रीवास्तव के पिता श्याम श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक सुनील, विभाग कार्यवाह डाॅ. रमाषंकर पाण्डेय, विद्यालय के अध्यक्ष डा. जे.पी. सिंह, उपाध्यक्ष षिव नारायण तिवारी, प्रबन्धक सुनील कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ सदस्य जगदीष सिंह ‘संत’ आदि मौजूद रहे। अतिथियों का परिचय प्रधानाचार्य शेषमणि मिश्र ने किया। छात्र-छात्राओं ने देष की आजादी पर राष्ट्रगीत व भाषण प्रस्तुत किये। इस अवसर पर डाॅ. रमाषंकर पाण्डेय ने कहा कि तराजू लेकर आने वाले अंग्रेजो के हम गुलाम हो गये क्योंकि हम अपने को भूल जाते है। जब-जब स्वाभिमान जागा हमने संघर्ष किया और जीते किन्तु जगने के बाद ह मसो जाते हैं। हमें अपने इतिहास को जानने की जरूरत है। देष की तीन शक्तियों संविधान, ध्वज और राष्ट्रगान को संजोए रखना है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ