एम्बुलेंस सेवा के कर्मचारियों ने जिले के समूचे सीएचसी व पीएचसी पर किया पौध रोपित
प्रतापगढ । स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर जनपद में संचालित 108 व 102 एम्बुलेंस सेवा के प्रोग्राम मैनेजर शरदेन्दु शुक्ल के दिशा निर्देश पर एम्बुलेंश सेवा के कर्मचारियों ने समूचे जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा अधीक्षक व वहा के कर्मचारियों के साथ एम्बुलेंश सेवा के कर्मचारियों ने पौध रोपण कर पर्यावरण बचाने व शुद्घि का संकल्प लिया ।इसीक्रम मे जिला अस्पताल व जिला अस्पताल तथा सीएमओ कार्यालय मे एम्बुलेंस सेवा के कर्मचारियों ने जिलाधिकारी डॉ शरद कुमार व सीएमओं एव सीएमएस तथा एलायंस क्लब इण्टर नेशनल के डिस्टिक्ट गवर्नर रोशन लाल उमरवैश्य की मौजूदगी मे पौध रोपित किया गया ।इस दौरान प्रोग्राम मैनेजर शरदेन्दु शुक्ल व मंयक गुप्ता, रोहित सिह, नवनीत, कपिल, शमशेर, सुल्तान, पवन, जेपी, राजेन्द्र आदि रहे ।इसके उपरान्त एम्बुलेंस सेवा 108 व 102 के जिला अस्पताल कार्यालय में एक गोष्ठी प्रोग्राम मैनेजर शरतेन्दु शुक्ल की अध्यक्षता में हुई । जहॉ पर वक्ताओं ने पर्यावरण के सरंक्षण पर विस्तृत चर्चा किया । इस मौके पर शरतेन्दु शुक्ल ने कहा कि आज के समय में पर्यावरण का ध्यान रखना हर किसी की जिम्मेदारी और अधिकार होना चाहिए और विशेषकर आने वाली पीढ़ियों के लिए पर्यावरण का संरक्षण बहुत जरुरी हैं । अन्त मे शरदेन्दु शुक्ल ने पौध रोपण में एलायंस क्लब के डिस्टिक्ट गवर्नर रोशन लाल उमरवैश्य द्वारा पौध उपलब्ध कराकर कार्यक्रम में सहयोग किए जाने पर क्लब के प्रति आभार व्यक्त किया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ