प्रतापगढ़:लालगंज । क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना एवं राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने मंगलवार को क्षेत्र के बछवल गांव के बगिया के लोगो को ग्रामीण विद्युतीकरण के तहत उजाले की सौगात सौंपी। यहां आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुये राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि रामपुरखास के हर गांव व पुरवे तथा मजरे मे इस सघन विद्युतीकरण के मिषन के तहत विकास की रोषनी सदैव जगमग नजर आयेगी। उन्होने लोगो से विकास को मजबूत दिषा देने के लिये रामपुरखास मे बने भाईचारे तथा सौहार्द के वातावरण को इसी तरह अमन व चैन के बीच खुषहाल बनाये रखने का आहवान किया। जनसभा की अध्यक्षता करते हुये क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि वह इस निर्वाचन क्षेत्र को प्रदेष मे तरक्की और खुषहाली का सबसे बढ़िया विकसित क्षेत्र बनाने के लिये यहां बिजली पानी और सड़क संसाधन के साथ हर जरूरी योजनाओ का संचालन बेहतर ढ़ंग से कराती रहेगीं। उन्होनें क्षेत्रीय विकास को समग्र ढांचागत विकास मे नई दिषा देने के लिये सांसद प्रमोद तिवारी के सहयोग के प्रति क्षेत्रीय जनता की ओर से आभार जताया। जनसभा का संयोजन ग्राम प्रधान रामसुंदर सरोज ने किया। स्वागत भाशण बरीबोझ प्रधान भूपेन्द्र यादव व संचालन मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाष षुक्ल ने किया। इस मौके पर बीडीसी मालती सरोज, केडी मिश्रा, पप्पू तिवारी, रामचंद्र तिवारी, भैयाराम तिवारी, निक्के सरोज, विन्देष्वरी पटेल, अवधेष पटेल, षिवबहादुर सरोज आदि रहे।
प्रतापगढ़:सांसद व विधायक ने सौपीं ग्रामीणो को विधुतीकरण की सौगात
अगस्त 16, 2017
0
Tags
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ