अमरजीत सिंह
फैज़ाबाद: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय पस्ता में गन्दगी और जलभराव के कारण ध्वजा रोहण नही हो सका है शिक्षा रुदौली क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय पस्ता में स्वतंत्रता दिवस की71वीं वर्ष गाँठ पर ध्वजारोहण नही हो सका जिसकी भनक मीड़िया को लगते ही बिभाग के हाथ पॉव फूल आये ध्वाजा रोहण न होने का कारण जब ग्राम प्रधान राकेश से जाना गया तो उन्होने बताया कि विद्यालय में जलभराव और पूर्ण रूप से फैली गन्दगी के कारण जूनियर व प्राथमिक बिद्यालय दोनों का सामूहिक ध्वजारोहण करा दिया गया है साथ ही बताया कि इस पूर्व माध्यिक बिद्यालय में गंदगी के कारण एक में करना पड़ा वही ग्रामीणों की माने तो बिद्यालय में पेयजल की भी व्यवस्था नही है कक्षाओं के खिड़की एव दरवाज़े टूटे हुए हैं कक्षाओं में गन्दगी फैली हुई है इस सम्बंध में दूरभाष पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमिता सिंह से की गयी तो जबाब दिया कि तुम भी एक जिम्मेदार हो तुम्ही ध्वजारोहण कर दो
रुदौली शिक्षा क्षेत्र के एलएसडीपी पब्लिक स्कूल गौरियमऊ में बच्चों ने उप प्रधानाचार्य नीरज द्विवेदी की अगुवाई में स्वतंत्रता दिवस की 71वीं वर्षगाँठ पर सर्वप्रथम रुदौली नगर पालिका परिषद के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के पार्क में ध्वजारोहण कार्यक्रम में सम्मिलित होने के बाद अमर शहीदों पर माल्यार्पण व पुष्पार्पण किया तत्पश्चात स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के गगनभेदी नारो से पार्क को गुंजायमान कर दिया नगर पालिका परिषद के इओ श्याम सुंदर जी बच्चों के देशभक्ति की भावना को देखकर बच्चों की भूरि भूरि प्रशंशा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा विद्यालय के सभी अध्यापको को इस पुनीत कार्य के लिए बधाई दी विद्यालय के प्रबंधक अनिल पाठक व प्रधानाचार्य एस आर त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से कहा कि हमारे विद्यालय का लक्ष्य एक ऐसी पीढ़ी को तैयार करना है जो देश एकता और अंखडता को मजबूत करने मे नींव का पत्थर बन सकें। इस पावन पर्व पर विद्यालय के शिक्षक नितेन्द्र मिश्रा, रंजीत शर्मा,मुकेश भार्गव, धर्मेन्द्र सिंह,सुकन्या शुक्ला, छाया,सपना,राधा,आरती,रंजना आदि जन उपस्थित रहे
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ