Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बलरामपुर:जिले में धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व


अखिलेश तिवारी 

बलरामपुर । जिला मुख्यालय सहित तहसील व ग्रामीण क्षेत्रों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया । बाढ़ के कारण कई स्थानों पर आयोजन नहीं किया जा सका। जिला मुख्यालय के ठाकुरद्वारा राम जानकी मंदिर बगिया बाबा मंदिर झारखंडी मंदिर बस स्टेशन पुलिस लाइन जिला कारागार व बलरामपुर चीनी मिल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी समारोह का आयोजन किया गया ।

             जानकारी के अनुसार भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव समारोह बड़े ही उल्लास के साथ मनाया गया । सुबह से ही साज सज्जा की व्यवस्थाएं शुरू हो गई थी । रात तक गाना बजाना व गीत संगीत का कार्यक्रम चलता रहा । आधी रात भगवान श्री कृष्ण के जन्म के पश्चात पूजन-अर्चन के बाद प्रसाद वितरण हुआ । प्रमुख कार्यक्रम राम जानकी मंदिर, पुलिस लाइन, जिला कारागार व बलरामपुर चीनी मिल परिसर में आयोजित हुआ। जिला कारागार में जेल अधीक्षक तथा पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने पूजन अर्चन किया वही बलरामपुर चीनी मिल में मिल के निदेशक डॉक्टर अरविंद कृष्ण सक्सेना द्वारा पूजन-अर्चन किया गया । इस दौरान बीसीएम समूह के अधिशाषी अध्यक्ष एन के खेतान एलडब्लूओ यस पी सिंह सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे । जन्म के पूर्व स्थानीय कलाकारों द्वारा भजन संगीत का भी आयोजन हुआ । जिसका लोगों ने भरपूर आनंद लिया । जन्मोत्सव समारोह के लिए भव्य सजावट भी की गई थी तथा कलाकारों ने विभिन्न झांकियों के माध्यम से मथुरा वृंदावन का दृश्य दिखाने की कोशिश की ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे