गोंडा : आज पूरा देश ७१वे स्वतंत्रता दिवस में झूम रहा था सरकारी व निजी संस्थानों के अधिकारी कर्मचारी तिरंगा झंडा को सल्यूट कर रहे थे लेकिन उत्तर प्रदेश में जनपद गोंडा के मनकापुर कस्बे में स्थित एचडीएफसी बैंक के शाखा प्रबन्धक अपने कर्मचारियों के साथ छुट्टियाँ मना रहे थे | वर्ष में एक बार पड़ने वाले इस राष्ट्रिय पर्व का लोगो को वर्षो इंतजार रहता है लोग अपने राष्ट्रीयता के भावना और राष्ट्र प्रेम को राष्ट्र ध्वज के सामने सल्यूट हो प्रदर्शित कर देते है लेकिन इस बैंक के शाखा प्रबन्धक के द्वारा लगातार कई वर्षो से तिरंगा झंडा न फहराना कही न कही राष्ट्रीयता की भवना पर प्रश्नचिन्ह लगता है बताते
चले कि इससे पूर्व भी पड़ने वाले स्वतंत्रता दिवस व गणतन्त्र दिवस में इस बैंक ने
झंडा रोहण नहीं किया इस दौरान अधिकारियों कि स्थिलता के करण मामला नजरंदाज कर दिया
गया लेकिन अभी हाल ही में सूबे के मुखिया योगी
आदित्य नाथ ने उत्तर प्रदेश के मदरसों में
स्वतंत्रता दिवस को राष्ट्रगान के साथ तिरंगा झंडा फहराने के आदेश दिए थे जिस गहरी
राजनीत भी हुई थी लेकिन जब उनके ही प्रदेश में संचालित हो रहे बैंक ने तिरंगा नहीं
फहराया है तो ऐसे में जिले के आलाधिकारी क्या कार्यवाही करेंगे यह वक्त बताएगा
लेकिन मामले में उपजिलाधिकारी मनकापुर डॉ अमरेश मौर्या ने कहा जाँच कर उपयुक्त
कार्यवाही की जाएगी |
गोंडा : मनकापुर एचडीएफसी बैंक ने नहीं किया झंडा रोहण
अगस्त 15, 2017
0
Tags
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ