बहराइच।उत्तर प्रदेश के जिला बहराइच में कई वर्षों से जनता सँजो रही थी एक उन्दा बस स्टॉप के सपने। तकरीबन दो साल से रोडवेज बस अड्डे पर बेतरतीब खड़े होकर यात्रियों को बैठाने उतारने का काम कर रही रोडवेज बसों को अब प्लेटफार्म मुहैया कराया जाएगा। निर्माण कार्य पूरा होने के साथ बसें गंतव्य के लिए निर्धारित प्लेटफार्म से रवाना होंगी। सुविधा शुरू होने के बाद यात्रियों को बस के लिए इधर उधर भटकने की झंझट खत्म हो जाएगी। रोडवेज बस अड्डा परिसर में चारों ओर उड़ती धूल, बिखरी गंदगी, बदहाल पेयजल व प्रसाधन सुविधाएं काफी समय से यात्रियों के लिए परेशानी का सबब रही हैं। सरकार द्वारा रोडवेज बस अड्डे के कायाकल्प के लिए शुरू किए गए प्रयास पूरे होने के करीब पहुंच चुके हैं। लगभग पांच करोड़ रूपये की लागत से बस अड्डे की एक मंजिला इमारत के निर्माण का काम पूरा हो चुका है। रंगाई- पुताई करने के बाद नई इमारत में काम शुरू भी हो चुका है। वहीं बस अड्डे के सामने की जमीन पर अतिक्रमण की मौजूदगी के चलते बसों के प्लेटफार्म वाली जगह पर काम आगे नहीं बढ़ पा रहा था। बसों के गेट से निकलने के समय अक्सर सड़क पर जाम की स्थिति बन जाती थी। जिला प्रशासन द्वारा बस अड्डे के सामने अतिक्रमण हटाये जाने के बाद बसों के रवाना होने के लिए प्लेटफार्म निर्माण का कार्य प्रगति पर है। बस अड्डे के इमारत की साइड में प्लेटफार्म की जगह तय कर इंटरलाकिंग लगाई जा चुकी है। एआरएम एके पाल ने बताया कि बस अड्डे पर सुविधाओं के दुरुस्त करने का काम तेजी से चल रहा है। एक साइड में प्लेटफार्म को बेसमेंट तैयार किया जा चुका है। दूसरे साइड में भी प्लेटफार्म बनाया जाएगा। इसके बाद बसें निर्धारित प्लेटफार्म से रवाना होंगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ