बस्ती। जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । सरकारी कार्यालय गैरसरकारी संगठनों व स्कूलों में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया । कप्तानगंज स्थित स्कूल पंडित चतुर्भुज तिवारी विमला देवी इण्टर कॉलेज में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया । बेलवाडाड़ी मोहल्ले में स्थित नेताजी सुबाष चन्द्र बोस माण्टेसरी स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये। स्कूली बच्चों ने देश गीत प्रस्तुत किया। बाद में बच्चों का मिष्ठान खिलाकर उनका मुंह मीठा कराया गया तथा पुरस्कार देकर उनका हौसला बढ़ाया गया।
प्रधानाचार्या श्रीमती आशा श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण किया। उन्होने अपने संक्षिप्त सम्बोधन में कहा कि आज के बच्चे कल के नागरिक होंगे। कल उनके ऊपर देश की जिम्मेदारी होगी। आज मन लगाकर पढ़ना और मां बाप तथा समाज की उम्मीदों की पर खरा उतरना उनकी जिम्मेदारी है। उन्होने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई व शुभकामना दी। कृतिका सिंह, कविता, अंकिता, अभय, आभा, वैभव, मनीष कुमार, अनन्या शुक्ला, जया श्रीवास्तव, अंशिका श्रीवास्तव, संजना विश्वकर्मा, अंकिता वाल्मीकि आदि की प्रस्तुति ने मन मोह लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में रेखा श्रीवास्तव, शशि श्रीवास्तव, अनामिका, पूनम त्रिपाठी, प्रशीष गुप्ता, परमात्मा यादव, अशरफ मदनी, अभिषेक गुप्ता, गुड्डू ने सहयोग दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ