राकेश गिरी
बस्ती। पूर्वांचल जनाधिकार जागृति संस्थान बस्ती द्वारा संचालित मधुसूदन नगर स्थित सावित्री देवी एजुकेशनल एकेडमी में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्कूली बच्चों ने देश गीत गाये। अंशू, अंकिता यादव, साक्षी, शिवानी, दीक्षा, रवी प्रकाश, खुशबू, गुलफिजा, संध्या आदि की प्रस्तुति ने मन मोह लिया।
मुख्य अतिथि भाजपा नेता जितेन्द्र पाल ने ध्वजारोहण कर स्कूली बच्चों को सम्बोधित किया। उन्होने आजादी और गुलामी में फर्क बताते हुये कहा ये आजादी हमें अनेकों वीरों की कुरबानी के बाद मिली है। पढ़लिखकर बड़े होने पर आपके कंधों पर इसे बनाये रखने की जिम्मेदारी होगी। उन्होने बच्चों को पुरस्कार देकर उनका हौसला बढ़ाया। इससे पहले प्रबंधक बालमुकुन्द ने भाजपा नेता का फूल मालाओं से स्वागत किया।
उन्होने कहा कि अभिभावकों के सहयोग से विद्यालय निरन्तर आगे बढ़ रहा है। कम संसाधनों में बच्चों को बेहतर शिक्षा देने का प्रयास किया जा रहा है। विद्यालय में श्रम विभाग द्वारा पंजीकृत अभिभावकों के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दी जा रही है। उन्होने अभिभावकों के सहयोग के प्रति आभार जताया। कार्यक्रम को सफल बनाने में साधना, उज्जमा, साचित्री, प्रतिभा, धीरज, गौरव आदि का सहयोग रहा। इस अवसर पर राधवेश चौधरी, वीरबहादुर, शिवशंकर, अजीत, राजू, राजेन्द्र प्रसाद, राम अक्षैबर, छोटू आदि उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ