सुनील गिरि
हापुड़: भारतीय किसान संघ ने तहसील गढ़मुक्तेश्वर गाँवो में चकबंदी में भ्रस्टाचार में लिप्त अधिकारियों की अनियमितता पाये जाने पर चकबंदी को निरस्त करने की मांग को लेकर आज कलेक्ट्रेट में एक दिवसीय धरना दिया ओर मांग की कि चकबंदी में लिप्त अधिकारी व कर्मचारियों पर कार्यवाही जिलाप्रशासन जल्द से जल्द करे जिससे से किसानों को न्याय मिल सके और जो भी अधिकारी दोषी हो उसपर भी कार्यवाही हो।
भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष यशपाल तोमर ने बताया कुछ दबंग लोगो ने तहसील गढ़मुक्तेश्वर के गांव जखेड़ा, रजापुर, भेंना आदि गांवों में पिछले 2 साल से चकबंदी का कार्य चल रहा हैं जिसमे कुछ लोगो ने चको को मनचाहे से खेती की जमीन का विभाजन किया गया है जब कि चकबन्दी का मतलब होता है जिस किसान की खेती की जमीन इधर उधर है उसकी एक जगह कर दिया जाय लेकिन चकबन्दी अधिकारी व कर्मचारियों ने कुछ लोगो से मिल कर चकबन्दी के नाम पर किसानों का काफी सोसड किया गया है जिसकी जांच के बाद भी कोई कार्यवाही नही की गई है अगर जिले से कोई कार्यवाही नही की जाती है तो हम लोग प्रदेश स्तर पर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे जिसकी जिमेदारी हापुड़ प्रशासन की होगी क्योकि इस पूरे प्रकरण से हम जिलाधिकारी मोहदय को पहले ही अवगत करा चुके है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ