लालगंज / प्रतापगढ़। स्थानीय ब्लाक के दर्जनों से अधिक बीडीसी सदस्यों ने प्रदेष सरकार के नगर विकास मंत्री सुरेष खन्ना से मुलाकात कर ब्लाक मुख्यालय पर इधर ठप पड़े विकास कार्यो को लेकर चिंता जतायी। रविवार की देर षाम कस्बे मे पहुंचे नगर विकास मंत्री से बीडीसी सदस्य सुरेन्द्र सिंह तथा प्रधान संघ के अध्यक्ष रमाषंकर तिवारी की अगुवाई मे मिले बड़ी तादात मे सदस्यों ने मंत्री को सौंपे गये ज्ञापन के जरिये प्रमुख के खिलाफ उनके द्वारा लाये गये अविष्वास प्रस्ताव पर अविलम्ब विधिक कार्रवाई कराये जाने तथा प्रषासन को सदस्यों के लिये सुरक्षा के निर्देष दिये जाने को लेकर मंाग पत्र सौंपा। सदस्यो ने मंत्री से कहा कि अविष्वास प्रस्ताव डीएम को दिये जाने के बाद प्रमुख पक्ष सदस्यों को लगातार भयभीत कर रहा है। वहीं सदस्यो ने मंत्री को बताया कि विकासखण्ड मे विकास कार्य भी ठप पड़ा हुआ है। सदस्यो द्वारा दिये गये विकास कार्यो मे प्रमुख जानबूझ कर कार्रवाई नही कर रहे है। इस पर सरकार के मंत्री सुरेष खन्ना ने ज्ञापनदाता सदस्यो को मंाग पत्र के अनुरूप विधिक कार्रवाई कराये जाने का भरोसा दिलाया। इधर अजगरा महोत्सव मे षामिल होने जा रहे नगर विकास मंत्री सुरेष खन्ना का लालगंज गेस्ट हाउस के सामने भाजपा कार्यकर्ताओ ने गर्मजोषी के साथ स्वागत किया। मंत्री खन्ना ने कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा चलाई जा रही अनेक लोक कल्याणकारी कार्यक्रमों को जनता तक पहुंचाये जाने की बात कही। स्वागत करने वालो मे भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाष त्रिपाठी, विष्वनाथगंज विधायक डा0 आरके वर्मा, पूर्व विधायक हरिप्रताप सिंह, पूर्व विधायक बृजेष सौरभ, भाजपा मण्डल अध्यक्ष सतीष उपाध्याय, नीलम हिन्द, रमा मिश्रा, प्रमुख रमेष सिंह, नागेष प्रताप सिंह छोटे सरकार आदि रहे। वहीं अधिवक्ताओं ने संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष देवी प्रसाद मिश्र की अगुवाई मे मंत्री से मुलाकात कर पूर्व अध्यक्ष धनंजय मिश्र हत्याकांड के अब तक खुलासा न किये जाने की बात रखी। इस मौके पर अजय षुक्ल गुडडू, ज्ञान प्रकाष षुक्ल, संतोश सिंह, अनिल महेष, षेश तिवारी, घनष्याम मिश्र आदि अधिवक्ता रहे।
प्रतापगढ़:नगर विकास मंत्री को ज्ञापन देकर बीडीसी सदस्यों ने लगायी सुरक्षा की गुहार
अगस्त 28, 2017
0
Tags
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ