राकेश गिरी
बस्ती । स्वच्छ उत्तर प्रदेश, स्वस्थ उत्तर प्रदेश अभियान की कड़ी में बस्ती सदर विधायक दयाराम चौधरी ने मंगलवार को पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों के सहयोग से वाल्टरगंज कस्बा, सी.एच.सी, उमरी अहरा, अम्बेडकर पार्क आदि स्थानों पर साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया गया।
सदर विधायक दयाराम चौधरी ने कहा कि उनका उद्देश्य क्षेत्र की जनता को स्वच्छता के लिये प्रेरित करना है। गंदगी के कारण अनेक बीमारियां फैलती है।
कप्तानगंज विधायक चन्द्र प्रकाश शुक्ला और ए डी ओ पंचायत बृजेश त्रिपाठी सहित तमाम लोंगो ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही अनेक वरिष्ठजन स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं, इससे प्रेरणा लेने की जरूरत है। नागरिकों से संवाद बनाते हुये दयाराम चौधरी ने कहा कि सबसे पहले स्वच्छता अभियान अपने घर और आसपास से शुरू करने की जरूरत है तभी स्वच्छ उत्तर प्रदेश, स्वस्थ उत्तर प्रदेश अभियान का स्वप्न साकार होगा।
स्वच्छता अभियान के दौरान सदर विधायक दयाराम चौधरी के साथ रामचरन चौधरी, दिवाकर मिश्र, परमेश्वर शुक्ल पप्पू, अजय कुमार श्रीवास्तव, धर्मराज मौर्य, तीरथ राम त्रिपाठी, राजेन्द्र चौधरी, रिकूं तिवारी, अनुराग दत्त पटेल, रवि श्रीवास्तव, जगदम्बा चौधरी, ओमकार चौधरी, अंकुर श्रीवास्तव, अभिषेक राजभर, मनोज रघुवंशी, श्याम भवन चौधरी, रामकेश चौधरी, गणेश चौधरी के साथ ही कानपुर से आये भाजपा कार्यकर्ता चिन्ता सिंह चंदेल, निर्देश सिंह चौहान, बीना सिंह, गंुजा साहू, लक्ष्मी शुक्ल, कुलदीप मल्होत्रा, दिनेश द्विवेदी, चंदन सिंह के साथ ही अनेक स्थानीय नागरिकों ने हिस्सा लिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ