Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सोच बदलने से दृष्टि बदल जाती है और दृष्टि पूरी कायनात को बदल सकती है:साहू




बस्ती। सकारात्मकता शब्द नहीं विचार है। यह गहरे चिंतन का विषय है। सकारात्मकता जीवन बदल देती है। विचार जब सकारात्क होते हैं तो भीतर के अवगुण स्वतः समाप्त हो जाते हैं। यह उद्गार बस्ती परिक्षेत्र के डीआईजी राकेश चन्द्र साहू ने व्यक्त किये। वे बस्ती मंडल मुख्यालय से प्रकाशित हिन्दी साप्ताहिक अखबार तीसरे स्थापना दिवस पर होटल एनआर ग्रुप में आयोजित समारोह को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने आगे कहा कि सकारात्मकता के अभाव में नकारात्मकता फैलती है। 

अंधेरा तब दिखायी देता है जब सूर्य अस्त हो जाता है। सोच बदलने से दृष्टि बदल जाती है और दृष्टि पूरी कायनात को बदल सकती है। उन्होने अखबार के प्रबंधन की सराहना की। इससे पहले मुख्य अतिथि द्वारा सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप जलाकर कार्य्क्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर सकारात्मक पत्रकारिता और वर्तमान मीडिया पर विषय पर आयोजित गोष्ठी में वक्ताओं ने बेबाकी से अपना पक्ष रखा। विषय प्रवर्तन करते हुये वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप चन्द्र पांडे ने कहा जब तक सूचना विभा और डीएवीपी रहेगा तब तक पत्रकारिता का वास्तविक स्वरूप सामने नही आयेगा। देश की आजादी के पहले भी अखबार छपते थे, जनसहयोग के दम पर उन्ही अखबारों ने देश को आजादी दिलाई। 

उन्होने जर्नलिज्म से शुरू होकर वर्तमान में मीडिया तक पहुंचने वाली पत्रकारिता को व्यग्यात्मक लहजे में व्यक्त करते हुये कहा छोटे थे तो जर्नलिज्म के बारे में सुना था, जवान हुआ तो जर्नलिज्म कब मीडिया हो गई पता नहीं चला। पूर्व सूचना निदेशक डा. दशरथ प्रसाद यादव ने कहा कि मीडिया के वर्तमान स्वरूप से व्यवसायिकता खत्म नही हो सकती। समाचार माध्यमों को इसी के बीच से रास्ता बनाना होगा। एसपी संकल्प शर्मा, पत्रकार पुनीत दत्त ओझा, जिला आबकारी अधिकारी डा. अनुराग मिश्र गैर, अवधेश त्रिपाठी, अरूण पाठक, अशोक श्रीवास्तव, कौशल किशोर श्रीवास्तव, अनिल मिश्रा, डीडीओ नीरज श्रीवास्तव, मजहर आजाद, भरतजी पांडे, अपर पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह, एडीएम भगवान पटेल सहित कई लोगों ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद कुमार उपाध्याय ने किया।

राष्ट्र कौशल टाइम्स के संस्थापक वरिष्ठ पत्रकार जयंत कुमार मिश्रा ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। विविध क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वालों को डीआईजी एवं एसपी ने प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इनमें प्रमुख रूप से इसंपेक्टर रणधीर मिश्रा, आरके सिंह यादव, संजय शुक्ला, संतोष कुमार पांडे, डा. सर्वेष्ट मिश्र, निलोफर उसमानी, विनय कुमार शुक्ला, ज्ञानीश चन्द्र श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, विनोद कुमार उपाध्याय, अमर मणि पांडे, शिवांगी श्रीवास्तव, आलोक तिवारी, अमित सिंह राहुल, मोहम्मइ हैदर रिज़वी, ब्रह्मदेव पांडे, प्रद्युम्न पांडे, प्रमोद कुमार शुक्ला, शिवनारायण मिश्रा, रामकृपाल चौधरी, मुरलीधर िंसह, राजेन्द्र नाथ तिवारी आदि शामिल रहे। कार्यक्रम के अंत में संपादक आशुतोष नारायण मिश्रा ने सभी के प्रति आभार जताया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे