राकेश गिरी
बस्ती । गौरिया नयन में कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया । जिसमें देश प्रेदश से नामचीन खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया । कहते है कि दिल में जज्बा हो तो कोई ताकत आपको रोक नहीं सकती बशर्ते कुछ करने का माद्दा हो। जी हां बस्ती जिले के हर्रैया तहसील में भीषण बाढ़ के मुहाने पर बसे गांव के लोग भले ही बाढ़ की पीड़ा झेल रहे हो परन्तु उनकी नियमित दिनचर्या जस की तस बनी हुई है। हर्रैया विधानसभा के गौरियानैन में ग्रामीणों ने अपनी पीड़ा की बांटने के लिए दंगल का आयोजन किया। दंगल में यूपी सहित अन्य प्रदेशो के पहलवानों ने प्रतिभाग किया इस मौके पर बतौर मुख्यातिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री राजकिशोर सिंह ने फीता काटकर उदघाटन किया और खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया कुश्ती में पुरुष के साथ साथ महिला खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। पिछले 17 वर्षों से गौरियानयन में दंगल का आयोजन किया जाता है। राजकिशोर सिंह ने कहा कि दंगल के माध्यम से स्थानीय प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिलता है ।
इस अवसर पर आयोजक यज्ञेश , शैलेश किस्सू गुप्ता , पूर्व विधायक सन्तोष पाण्डेय कृष्ण चंद सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ