राकेश गिरी
बस्ती । प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों ने मंगलवार से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के समक्ष दो दिवसीय धरना प्रदर्शन शुरू किया। स्कूलों को बंद कर बीएसए कार्यालय पहुंचे शिक्षकों ने स्थानीय समस्याओं के निस्तारण हेतु बेसिक शिक्षा अधिकारी को 9 सूत्रीय ज्ञापन सौपा। बुधवार को मुख्यमंत्री को सम्बोधित 16 सूत्रीय ज्ञापन भेजा जायेगा।
धरने को सम्बोधित करते हुये जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह ने कहा कि शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना से आच्छादित किया जाना चाहिये। 50 साल पार कर चुके शिक्षकों की स्क्रीनिंग का कोई अर्थ नही है। शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता। शिक्षक संघ इसके विरूद्ध है। शिक्षक हितों के लिये चरणबद्ध ढंग से आन्दोलन जारी रहेगा और उपेक्षा, उत्पीड़न को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
दो दिवसीय धरने के पहले दिन आयोजित धरना प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुये जिला मंत्री शांति भूषणनाथ त्रिपाठी ने कहा कि परिषदीय विद्यालय निजी स्कूलों से प्रतिस्पर्धा कर सके इसके लिये विद्यालयों मंें फर्नीचर, बिजली, पेयजल, चहरदीवारी आदि की व्यवस्था कराया जाय।
धरने को पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष अम्बिका प्रसाद पाण्डेय, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जिलाध्यक्ष कुंवर राकेश प्रताप सिंह, अनुदेशक महासंघ ने अपना समर्थन दिया। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ वरिष्ठ उपाध्यक्ष बाल कृष्ण ओझा, दुर्गेश यादव, उमाशंकर पाण्डेय, समीउल्ला असंारी, सुधीर तिवारी, उमाकान्त शुक्ल, सन्तोष मिश्र आदि ने सम्बोधित करते हुये कहा कि शिक्षकों की जायज मांगों को तत्काल सरकार स्वीकार करे जिससे शैक्षणिक व्यवस्था बेहतर बनी रहे।
ज्ञापन में पुरानी पेंशन नीति बहाल किये जाने, 50 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके शिक्षको की स्क्रीनिंग बंद किये जाने, निःशुल्क कैशलेश चिकित्सा सुविधा देने, रिक्त पदों पर पदोन्नति, सातवें वेतन आयोंग की संस्तुति के अनुरूप सेवा निवृत्त शिक्षकांें के पेन्शन निर्धारण करने आदि की मंांग शामिल है। इसी प्रकार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिये ज्ञापन में बैच 15000 एवं 16448 मंें नियुक्त शिक्षकों के सत्यापनोपरान्त वेतन आदेश, बकाया निर्गत किये जाने, मध्यान्ह भोजन कन्वर्जन कास्ट एवं रसोईया मानदेय निर्गत किये जाने, विद्यालयों के यूनिफार्म हेतु बकाया 25 प्रतिशत तथा जुलाई के बाद नामांकित छात्रों के यूनिफार्म की धनराशि भेजे जाने, शिक्षकों के रिक्त पदों के सापेक्ष पदोन्नति आदि की मांग शामिल है।
धरना प्रदर्शन में राजेश गिरी, अशोक यादव, हरिओम यादव, शिवरतन, सुरेश गौड़, सूर्यपाल पाण्डेय, सविता पाण्डेय, रंजन सिंह, अनिल पाण्डेय, जितेन्द्र पाण्डेय, विवेक प्रताप सिंह, मनीष कुमार मिश्र, दिवाकर मिश्र, राजन सिंह, अंगद सिंह, शिव प्रकाश सिंह, श्रीधर पाल, देवेन्द्र सिंह, मो. कादिर, अमरेन्द्र सिंह, प्रमोद सिंह, डॉ. कंचनमाला त्रिपाठी, सन्तोष पाण्डेय, वेद प्रकाश उपाध्याय, रवि सिंह, प्रताप नारायण चौधरी के साथ ही हजारों की संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ