राकेश गिरी
बस्ती। पं दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य पर खेलो भारत अभियान के अंतर्गत 29 अगस्त से 31 अगस्त तक आयोजित तीन दिवसीय खेल उत्सव कार्यक्रम बस्ती अमर शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम बस्ती में आयोजित किया गया है ।
बस्ती। पं दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य पर खेलो भारत अभियान के अंतर्गत 29 अगस्त से 31 अगस्त तक आयोजित तीन दिवसीय खेल उत्सव कार्यक्रम बस्ती अमर शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम बस्ती में आयोजित किया गया है ।
खेल उत्सव कार्यक्रम के जिला संयोजक राजन ठाकुर , सह संयोजक अभिनव उपाध्याय एवं सचिदानंन्द पांडेय सहित पाँचो विधानसभा की 11 सदस्यीय टीम के द्वारा 500 से ज्यादा प्रतिभागियों का पंजीकरण हो चुका है ।
कार्यक्रम के सह सयोंजक अभिनव उपाध्याय ने बताया कि इस आयोजन का प्रमुख उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में क्षेत्रीय खेलो को बढ़ावा देना और ऊर्जावान प्रतिभा के खिलाड़ियों का प्रोत्साहन करना है जिनसे उनकी प्रतिभा जिले और प्रदेश स्तर पर निखरे और अपने जनपद का नाम रोशन कर सकें । इस आयोजन में बालीबाल , कब्बडी , हॉकी , क्रिकेट और हैंडबाल खेल का आयोजन होना है जिसकी तिथि 29 ,30 और 31 अगस्त है ।
इस आयोजन में प्रमुख रूप से पवन तिवारी , दिलीप शर्मा, श्रुति अग्रहरि , सुधीर सिंह ,अमरीश त्रिपाठी , पंकज चौधरी , कृष्ण मुरारी उपाध्याय , किशुन , राजेश यादव सहित अन्य सदस्य विधानसभा स्तर पर अपना योगदान दे रहे है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ