भूमि संरक्षण विभाग द्वारा जलागम योजना के तहत बनवाया गया था बांध
अखिलेश तिवारी
बलरामपुर । विकास खंड हरैया सतघरवा के ग्राम पंचायत साहियापुर बेलभरिया में बाढ़ से बचाव के लिए भूमि संरक्षण व कृषि विभाग द्वारा राष्ट्रीय जलागम नीत के अंतर्गत तीन बांध बनवाए गए थे । बांधो के निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया जिसका नतीजा अब सामने दिखाई दे रहा है । एक बरसात भी यह तीनों बांध नहीं रुक सके । ग्राम प्रधान ने जिला अधिकारी मुख्यमंत्री व उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर कार्य में घोटाले का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है।
यह जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत साहियापुर बेलभरिया की ग्राम प्रधान विद्यावती ने बताया कि उनके ग्रामपंचायत तथा आसपास के ग्राम पंचायतो को बाढ़ से बचाने के उद्देश्य से कृषि विभाग तथा भूमि संरक्षण विभाग के सहयोग से राष्ट्रीय जलागम योजना अंतर्गत तीन बांध बनवाए गए थे । बांध के निर्माण में गुणवत्ता की अनदेखी की गई और मनमाफिक लूट-खसोट किया गया । जिसका परिणाम यह हुआ कि पहले ही बरसात में बांध पूरी तरह काट कर बह गए । जिससे एक ओर जहां सरकारी संपत्ति की क्षति हुई वहीं दूसरी ओर गांव के लिए बाढ़ का खतरा बरकरार है । ग्राम प्रधान विद्यावती ने जिला अधिकारी राकेश कुमार मिश्र को पत्र देकर घोटाले की जांच कराने की मांग की है । साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव को पत्र लिखकर उच्च स्तरीय जांच कराने तथा दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ