विधायक तुलसीपुर ने वितरित की सामग्री
अखिलेश तिवारी
बलरामपुर । जनपद में आई भीषण बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों के लोगों की सहायता के लिए सरकारी अमले के साथ स्वयंसेवी संस्थाएं आगे आ रही हैं । योग गुरु बाबा रामदेव की संस्था पतंजलि योग समिति द्वारा जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पीड़ितों की सहायता के लिए राहत पैकेट वितरण का कार्य शुरू किया गया । विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला ने वितरण का शुभारंभ करते हुए सभी से बाढ़ पीड़ितों की सहायता करने की अपील की ।
जानकारी के अनुसार बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से योगगुरु स्वामी रामदेव एवं आचार्य बालकृष्ण के द्वारा भेजे गये बाढ़ राहत सामग्री को शिवपुरा विकासखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में विधानसभा क्षेत्र तुलसीपुर के विधायक कैलाशनाथ शुक्ला ,भारत स्वाभिमान न्यास एवं पतंजलि योग समिति के संयोजक अजय कुमार मिश्रा पंतजलि योग समिति के जिला प्रभारी मंगल प्रसाद वर्मा, पंतजलि योग समिति के कार्यालय प्रभारी विशाल श्रीवास्तव, व रामशंकर भारतीय इंटर कालेज मथुरा बाजार के प्रबंधक शिवप्रसाद द्विवेदी की मौजूदगी में ग्राम सभा नीबा के अर्न्तगत खैराहनिया,लसोरा, जोधीपुरवा,जगकतापुर के ग्रामीणवाससियो को बाढ़ राहत सामग्री वितरण की गई । राहत पैकेट में अमरुद जूस,आम जूस,नींबू जूस,मैगी,बिस्कुट रखा गया था । राहत पैकेट ग्रामीणों की मदद से पीड़ित लोगों के बीच में बांटी गई तथा राहत सामग्री वितरण के बाद सहयोग शिक्षक शिवराम गुप्ता के द्वारा आरोग्य सभा का भी आयोजन हुआ जिसमें इस समय फैल रहे महामारी, संक्रमण बिमारियों के अर्न्तगत बुखार, डेंगू, चिकुनगुनिया जैसी तमाम बिमारियों से निजात पाने के लिए गिलोय एवं तुलसी आयुर्वेदिक औषधिय पौधों के बारे में जानकारी दी गई । लोगों को बताया गया कि पानी को उबालकर ही पी तथा अपने आसपास स्वच्छता का ध्यान रखें घर तथा उसके आसपास साफ-सफाई बराबर बनाए रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ