Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बलरामपुर:जिले में बाढ़ की स्थिति अभी भी गंभीर


अखिलेश तिवारी


पिछले 2 दिनों में छह लोगों की डूबने से हो चुकी है मौत
बलरामपुर । जनपद में अभी भी बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है । जिले के तीनों तहसील के लगभग 350 गांव बाढ़ की चपेट में है । हजारों एकड़ फसल जलमग्न हो चुकी है । जिससे भारी नुकसान होने की संभावना है । पशुओं के लिए चारा का संकट उत्पन्न हो गया है तथा बाढ़ में फंसे लोगों के लिए भी खाने पीने की चीजें उपलब्ध नहीं है । जिला प्रशासन व समाजसेवियों द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में खाने-पीने की सामग्री पहुंचाने का प्रयास निरंतर जारी है परंतु वह सब नाकाफी साबित हो रहा है । पिछले 2 दिनों में छह लोगों की डूबकर मौत हो चुकी है तथा एक व्यक्ति के गायब होने की भी सूचना है ।
              जानकारी के अनुसार जिले में 13 अगस्त से आई बाढ़ का तांडव अभी भी जारी है । राप्ती नदी का जलस्तर आज पांचवें दिन भी खतरे के निशान से ऊपर बना हुआ है । हालांकि पिछले 12 घंटों से जल स्तर में गिरावट लगातार जारी है फिर भी अभी भी खतरे के निशान से ऊपर ही बह रही है । 350 गांव में पानी भरा हुआ है । कुछ गांव में तो 5 से 6 फीट तक पानी भरा हुआ है । राप्ती के किनारे वाले गांव में स्थिति बहुत ही दयनीय है । वहां पर राहत और बचाव कार्य सही तरीके से नहीं हो पा रहा । एनडीआरएफ व PAC की टीम लगातार बचाव और राहत कार्य में लगी है। एनडीआरएफ के असिस्टेंट कमांडर विमल गुप्ता ने बताया कि राप्ती नदी का बहाव इतना तेज है कि उसे हमारे पास उपलब्ध मोटर बोर्ड पार नहीं कर पा रही हैं । जिसके कारण राप्ती नदी के उस पार बसे गांव में सहायता नहीं पहुंचाया जा पा रहा है । जिसके कारण बचाव कार्य में बदलाव करते हुए एनडीआरएफ की टीम ट्रेन पर नाव व राहत सामग्री रखकर राप्ती नदी के उस पार गैंजहवा स्टेशन पर ले जाकर वहां से राहत कार्य शुरू किया गया । राहत कार्य शुरू कराने के लिए गैंजहवा स्टेशन पर सांसद श्रावस्ती दद्दन मिश्रा विधायक सदर पलटूराम जिला अधिकारी राकेश कुमार मिश्र पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार भी पहुंचे और उन्होंने मोटर बोट की सहायता से खुद गांवों में जाकर लंच पैकेट व खाने पीने की सामग्री वहां पर फंसे लोगों को उपलब्ध कराया । जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा जारी सर्कुलर में जिन लोगों के डूबकर मरने की पुष्टि की गई है उनमें मोहित कुमार पांडे पुत्र निरंकार पांडे निवासी चरंगहिया तुलसीपुर, श्रीमती बड़का पत्नी महादेव निवासी झोहना बलरामपुर, राम रूप पुत्र ब्रह्मा निवासी बेल्हासा तुलसीपुर, फैजुल आलम पुत्र नियाज निवासी जयनगरा तुलसीपुर व अमन पुत्र सुपोल सिंह निवासी जयनगरा तुलसीपुर शामिल हैं । इन सभी जे परिजनों को चार चार लाख मुआवजा राशि उपलब्ध करा दिया गया है । इसके अलावा थाना गौरा चौराहा का एक व्यक्ति लापता बताया जा रहा है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे