Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सुल्तानपुर:बकरीद त्योहार पर परम्परागत ढ़ंग से कुर्बानी पर कोई रोक नहीं-डी.एम.

 

सुलतानपुर ।  जिलाधिकारी हरेन्द्रवीर सिंह ने कहा कि आगामी बकरीद का त्योहार परम्परागत ढ़ंग से सम्पन्न कराया जायेगा। कुर्बानी जिस प्रकार होती थी उसी प्रकार की जा सकती है। जिलाधिकारी आज कलेक्ट्रेट में प्रशासनिक तथा पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।
ऐतिहात वरतनें की आवश्कता, अफवाहों का त्वरित निराकरण किया जाय
जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी बकरीद का त्योहार सकुशल ढ़ंग से सम्पन्न कराया जायेगा। सभी उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी अपने - अपने क्षेत्र से सम्बन्धित थानों पर पीस कमेटी की बैठकें आयोजित करें। जिसमें क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित करें। उन्होंने कहा कि परम्परागत ढ़ंग से जैसे कुर्बानी होती थी, उसमें कोई तब्दीली नहीं होगी,  लेकिन ऐतिहात बरतनें की आवश्यकता है। अफवाहों का तत्काल पहुंचकर निराकरण करें। 
जिलाधिकारी ने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका /नगर पंचायतों को निर्देशित किया कि नमाज जिन स्थलों पर अदा की जाती है, वहां पर मस्जिद व उसके आसपास सड़क व गलियों की समुचित सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करें। 
मुस्लिम भाई भयमुक्त होकर आपसी सौहार्द के साथ परम्परागत ढंग से  बकरीद का त्योहार मनायें
जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अभियन्ता को निर्देशित किया कि वे नगर में जहां- जहां पर विद्युत के तार लटके हुये हों उन्हें ठीक करायें तथा बकरीद के त्योहार पर अधिक से अधिक विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी बिजली घरों पर अवर अभियन्ता के साथ एक टीम मौजूद रहे, जो फाल्ट होने पर तत्काल दुरूस्त कर सके। उन्होंने कहा कि विद्युत की आपूर्ति सही ढंग से की जाय, जिससे पेयजल की समस्या उत्पन्न न हो। उन्होंने क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को आवश्यकतानुसार सभी प्रमुख स्थलों पर पुलिस की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मुस्लिम भाई भयमुक्त होकर आपसी सौहार्द के साथ परम्परागत ढंग से  बकरीद का त्योहार मनायें। 
जिलाधिकारी ने जल निगम विभाग के अभियन्ता को निर्देशित किया कि वे ग्रामीण क्षेत्रों की पेयजल योजनाओं का संचालन सुनिश्चित करें। 
बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक सूर्यकान्त त्रिपाठी ने कहा कि सभी उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी थानों के त्योहार रजिस्टर को अवश्य देंखे तथा पिछले त्योहार पर यदि किसी स्तर पर संवेदनशीलता की स्थित रही हो तो उसे संज्ञान में लेकर कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि बकरीद त्योहार को परम्परागत ढंग से सम्पन्न करायें, यदि निरोधात्मक कार्यवाही की आवश्यकता हो तो अवश्य करें। 
बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी राजकेश्वर, अपर जिलाधिकारी (वि.रा.) अमरनाथ राय, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) बी.डी.सिंह, समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त थानाध्यक्ष व सम्बन्धित उपस्थित थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे