Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बस्ती: बैंको के हड़ताल से हलकान रहे उपभोक्ता


राकेश गिरी 
बस्ती। बैंकिंग सुधारों के नाम पर देश की अर्थ नीति को बर्बाद करने के प्रयासों के विरुद्ध ऑल इंडिया बैंक एम्प्लाइज एसोसिएशन एक दिन का हड़ताल होने से लोंगो को काफी दिक्कते झेलनी पड़ी । जिले के सभी बैंक शाखाओं के कर्मचारियों ने बैंकिंग काम से खुद को अलग करते हुए अगले 15 सितंबर को संसाधन के सामने जनसभा करने का एलान किया है। एसोसिएशन की मांग है कि बैंकिंग सुधार के नाम पर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक का निजीकरण रोक जाय, विलय तथा आमेलन की योजनाओं को रोका जाए,  कारपोरेशन आस्तियों को बट्टे खाते ना डाला जाए जान बूझकर बैंक ऋणों को न चुकाना फौजदारी अपराध घोषित किया जाए प्रस्तावित fdi बिल को वापस लिया जाए विमुद्रीकरण तथा अन्य सरकारी योजनाओं के मूल्य भार की सरकार द्वारा बैंकों को प्रतिपूर्ति की जाए इस मौके पर स्टेट बैंक आफ इंडिया की  मुख्य शाखा पर आयोजित सभा में हड़ताल बैंक कर्मियों ने एकजुटता दिखाते हुए मांग पूरी होने तक दिल्ली में जमा रहने का एलान किया है नेताओं ने यह भी कहा है कि दिल्ली का निकटवर्ती राज्य होने के नाते उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी सर्वाधिक है और हम पूर्ण विश्वास जताते हैं हमारी मांगे जरूर पूरी होंगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे