सुनील गिरि
उत्तर प्रदेश जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली पुलिस ने एटीएम बदलकर अलग-अलग जगहों लाखों रुपए निकालकर और साथ ही तरह-तरह की शॉपिंग कर ऐश करने वाला गिरोह के दो सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है। एटीएम बदलने वाले गिरोह को चलाने वाले चाचा नफीस और भतीजे आदिल को पुलिस ने कई एटीएम कार्ड के साथ जनपद गाज़ियाबाद के थाना मसूरी की कॉलोनी कल्लू गढ़ी से दबोच लिया है। पकडे गए आरोपियों ने कई जनपद में एटीएम बदलकर वारदातों को अंजाम देने की बात भी कबूली है। जिनके कब्ज़े से पुलिस कई एटीएम और एटीएम द्वारा आइरन प्रेस, मिक्सर जूसर इन्वर्टर बैटरी बरामद किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।
दोनों आरोपी इतने शातिर है कि पलक झपकते ही एटीम में मौजूद लोगों से एटीम बदल लेते थे और इनका पिन चोरी से देख कर अलग अलग शहरों से एटीम से पैसे निकाल कर मौज मस्ती करते थे और एटीम से ऑनलाइन शॉपिंग भी करते थे लेकिन हापुड पुलिस ने इन शातिर ठगों को गिरफ्तार कर लिया है इनके कब्जे से कई लोगो के एटीम सहित ऑनलाइन शॉपिंग द्वारा मंगाया सामान भी बरामद भी किया है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ