Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

आर एस पब्लिक स्कूल जामों की मनमानी के संबंध में समाजसेवी यादवेंद्र श्रीवास्तव ने दिया डीएम को पत्र



असगर नकी 
अमेठी. जनपद के ब्लाक जामो में आर एस पब्लिक स्कूल की मनमानी इस कदर बढ़ गई है कि अभिभावकों की जगह पर सीधे डाका ही डाल रहे हैं ऐसा लगता है मानो बच्चों को शिक्षा नहीं उनके साथ व्यवहार व्यापार के रूप में हो रहा है।
आपको बताते चलें कि कल अभिभावक से बदसलूकी करने के बाद जब खंड शिक्षा अधिकारी के पास जाकर समाजसेवी यादवेंद्र श्रीवास्तव ने उंहें अवगत कराया तो उन्होंने कहा कि आप प्रबंधक से बात करो इस तरह की फीस यदि लेते हैं तो पूरी तरह गलत है इस क्रम में यादवेंद्र श्रीवास्तव जब विद्यालय पहुंचे तो विद्यालय प्रबंधक द्वारा यह बताया गया कि यदि हम फीस नहीं वसूल लेंगे तो स्कूल की बिल्डिंग कैसे बनेगी इस पर जब उन्होंने पूछा कि यह स्पोर्ट्स फीस एडमिशन फीस और एग्जाम फीस तो सरकार द्वारा फ्री कर दी गई है तो फिर आप क्यों ले रहे हैं इस क्रम में प्रबंधक द्वारा बताया गया कि आप क्या जानते हो स्कूल चलाना कितना कठिन है यदि हम इस तरह की फीस नहीं लेंगे तो इतनी बड़ी बिल्डिंग जो बन गई वह कैसे बनती क्या कोई हमें चंदा देता है काफी देर कहासुनी होने के पश्चात प्रबंधक ने कहा कि जो करना है कर लो मेरी बातचीत हो चुकी है

 उच्चाधिकारियों से कोई कुछ नहीं कर सकता इस क्रम में आज जिलाधिकारी महोदय कार्यालय उपस्थित होकर समाजसेवी यादवेंद्र श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया एवं प्रबंधक द्वारा बताई गई बातों को कहा साथ ही स्कूल द्वारा हो रही अनियमितताओं के लिए पत्र दिया पत्र में उल्लेख किया कि उनके पास कोई मानक है ना ही आरटीओ द्वारा  अप्रूव कोई वाहन ना जमीन है ना खेल का मैदान बस खेल के नाम पर पैसा ड्रेस टाई के नाम पर पैसा स्कूल बैग के नाम पर पैसा सिर्फ पैसा ही वसूला जाता है यहां तक कि इनके विद्यालय में जितने भी अध्यापक बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं कोई प्रशिक्षित नहीं है कोई इंटर पास है तो कोई  स्नातक इस क्रम में जिलाधिकारी योगेश कुमार जी ने उच्चाधिकारियों से इसकी जांच कराने के एवं स्कूल प्रबंधक पर कठोर कारवाई करने के निर्देश दिए हैं।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे