अलीम खान
अमेठी. कांग्रेस के गढ़ अमेठी में पंडित दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी के अवसर पर आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में बीजेपी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को आखिर हाशिए पर ला दिया।
बीजेपी द्वारा परीक्षार्थियों को दिए गए प्रशन पत्र में सवाल रखा गया कि 'करो और मरो का नारा किसने दिया'! यहां बता दें कि उक्त नारा महात्मा गांधी का दिया हुआ है। लेकिन उत्तर के चार नामों में राष्ट्रपिता का नाम नहीं रखा गया। जिसको लेकर यहां कांग्रेस अब बीजेपी पर हमलावर हो गई है।
1942 में बाम्बे के अधिवेशन में दिया था नारा
गौरतलब रहे कि देश को आज़ाद कराने में मुख्य योगदान रखने वाले अहिंसावादी सोच के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने करो या मरो का नारा वर्ष 1942 में बॉम्बे में अखिल भारतीय कांग्रेस की हुई बैठक को सम्बोधित करते हुए दिया था। मक़सद केवल ये था कि इस नारे के बलबूते ब्रिटिश साम्राज्य का पतन किया जा सके। और अंत में देश के लोग इसी नारे के तहत जब एकजुट होकर लड़े तो ब्रिटिश साम्राज्य को घुटने टेकने पड़े।
प्रश्न पत्र का सवाल न. 24 सवालों के घेरे में
सनद रहे कि प्रदेश की सत्ता आने के बाद से बीजेपी पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम को भुनाने में लगी है। उनके नाम पर कहीं वृक्षारोपण तो कहीं रक्तदान कर जनता को लुभा रही है। शनिवार 26 अगस्त को उन्हीं महापुरुष के जन्म शताब्दी अवसर पर बीजेपी जिलाध्यक्ष उमाशंकर पाण्डेय के नेतृत्व में जनपद में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जनपद में कुल 78 परीक्षा केंद्र बनाए गए जिसमें 13820 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में बड़े स्तर पर बरती गई हीलाहवाली तब बेनकाब हुई 100 प्रशनों वाला पेपर प्रतिभागियों के हाथ लगा। इस पेपर के प्रशन संख्या 24 पर लिखा गया था कि करो या मरो का नारा किसने दिया? इसके उत्तर में चार नाम दर्शाए गए थे। जिनमें बाल गंगाधर तिलक, स्वामी दयानन्द, लाला लाजपत राय और राम प्रसाद बिस्मिल का नाम लिखा था।
कांग्रेस की कापी कर रही बीजेपी:दीपक सिंह
उधर बीजेपी के विरोधी दल कांग्रेस को आज जैसे ही ये भनक लगी कि महापुरुषों की बात करने वाली बीजेपी से ये बड़ी चूक हुई है फौरन ही कांग्रेस के लोग हमलावर हो गए। कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि बीजेपी केवल हमारी कापी कर रही है। राजीव गांधी की याद में हम सभी निबंध प्रतियोगिता आयोजित करते थे जिसे देख कर बीजेपी ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर रही है। दीपक सिंह ने कहा कि बीजेपी इतिहास और लोकतंत्र दोनों मिटाने में लगे होने के साथ साथ बच्चों के अंदर भ्रम पैदा करने में जुट गई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ