Asghar naqui
अमेठी. जनपद में अपराधी किस तरह बेख़ौफ़ घूम रहे हैं इसका प्रत्यक्ष प्रमाण तब दिखा जब बरसण्डा के पूरे रानी गांव स्थित गुलशने तैबा मदरसा मे बतौर मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा एक कार्यक्रम में शिरकत करने गये थे और मंत्री के साथ उसी कार्यक्रम में मंत्री के बगल जिला बदर अपराधी भी कार्यक्रम में लुत्फ उठा रहा था।
सपा सरकार पर अपराधियों को संरक्षण देने का लगता था आरोप
वैसे तो सूबे की पूर्ववर्ती समाजवादी सरकार के नेताओं पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगता रहा है, पर अब यह आरोप भाजपा के नेता एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी राज्य मंत्री मोहसिन रजा पर भी लगने लगा है। कारण ये है कि मंत्री जी जिस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे उसी कार्यक्रम में बेख़ौफ़ अपराधी पुलिस और नेताओं के बीच थाना बाज़ार शुक्ल का जिला बदर अपराधी अहमद अली अमेठी जनपद के कमरौली थाना क्षेत्र के बरसंडा मे गुलशने तैबा मदरसा देखने को मिला।
आपको बता दें कि अपराधी अहमद अली को जिला बदर करने का आदेश किसी तत्कालीन डीएम ने नहीं बल्कि मौजूदा डीएम योगेश कुमार ने ही किया है।
बोले एडिशनल एसपी बीसी दुबे...
जिला बदर होने की बात पुलिस सूत्रों ने सही बताया और कहा यदि ऐसा है तो कार्यवाही होनी चाहिए। जिले के सभी थानाध्यक्षो को निर्देशित किया गया जिलाबदर अपराधियो के घर रात को नियमित दबिश डालकर गिरफ्तार किया जाय।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ