Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

हापुड:पेड़ से जा टकराई बस दो दर्जन से अधिक यात्री घायल


सुनील गिरी 
हापुड:उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड के परिवहन विभाग लापरवाही का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है के सवारी बिठाने की जल्दी को लेकर  एक तेज रफ़्तार  डग्गामार  बस टायर फटने के बाद पेड़ से जा टकराई  । जिस में दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए अधदर्जन की हालत नाजुक बनी हुई है  । हापुड में किसकी शह पर आखिर क्यों   बेरोकटोक  चल रहे है डग्गामार वाहन । परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा क्यों नही की जाती डग्गामार वाहनों पर कोई कार्यवाही । यात्रियों की जिंदगी से क्यों खेल रहा है परिवहन विभाग ।
 मामला हापुड के थाना बहादुरगढ़ से है जहां यात्रियों से भरी एक तेज रफ्तार प्राइवेट बस टायर फटने के बाद सडक किनारे पेड से टकरा गई जिसमें दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को निजी और सरकारी अस्‍पतालों में भर्ती कराया जहां से 6  लोगों को गंभीर हालत के चलते मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया है। आपको बता दे कि हादसा बहादुरगढ थाना क्षेत्र के बुलंदशहर रोड पर हुआ जहां एक तेज रफ्तार बस का टायर फट गया और बस सडक किनारे पेड से टकरा गई। बताया जा रहा है कि बस का टायर फटने से बस  अनियंत्रित होकर पेड से टकरा गई थी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे