सुल्तानपुर:चिकित्सालय शुरू कराए जाने को लेकर प्रदर्शन, अध्यक्ष को लिया आडे़ हाथों
CRIME JUNCTIONअगस्त 17, 20170
खुर्शीद खान
सुल्तानपुर।बुधवार को नगर पालिका स्थित परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद चिकित्सालय को बंद किए जाने से नाराज विभिन्न संगठनों ने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान अस्पताल के संचालन को दुबारा चालू कराए जाने की मांग जोरशोर से उठाई गयी। अस्पताल के संचालन समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर सभासदों और सामाजिक संगठनों की ओर से चल रहा क्रमिक धरना छठवें दिन भी जारी रहा। इस मौके पर सभासद शशि तिवारी, पवन सोनकर, मो. यूनुस घोषी, सुधीर तिवारी, संजय कप्तान, महमूद खान, अमोल बाजपेयी, मोहर्रम अली, रेनू सिंह आदि मौजूद रही। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के जिला संयोजक शोहरत अली के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। सभा को सम्बोधित करते हुए श्री अली ने कहा कि चेयरमैन प्रवीण अग्रवाल षड्यंत्र के तहत अस्पताल का व्यवसायीकरण करने में लगे है। उनके मनसूबों को कामयाब नही होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अपने को राष्ट्रभक्त साबित करने में जुटी भाजपा के चेयरमैन जिस तरह से भष्ट्राचार का खेल खेल रहे है। समय आने पर उसका जवाब दिया जाएगा। इस मौके पर जिला सचिव राम विलास तिवारी, मकसूद अंसारी, प्रणीत सिंह, मो. सलीम, प्रमोद सिंह, इमरान, प्रमोद कश्यप, बृजेश प्रजापति, रामउजागिर, अनिल कोरी, रामनिहोर, शिवा, बृजेश कुमार, सुरेन्द्र, रामजियावन, चंदिका, शाह आलम डॉ मोहम्मद मोईद आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ