Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मोतिगरपुर में आयोजित तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का शुभारम्भ



सुलतानपुर । पंडित दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के अन्तर्गत मोतिगरपुर ब्लाक  परिसर में तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का शुभारम्भ जिला विकास अधिकारी डॉ. डी.आर.विश्वकर्मा ने किया।
समारोह को सम्बोधित करते हुये जिला विकास अधिकारी ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की सोच थी कि जब तक अन्त्योदय का विकास नहीं होगा राष्ट्र का विकास सम्भव नहीं है। हम ऐसे महापुरूष के आदर्शो से प्रेरणा लेकर अपने कर्तव्यों को निष्ठापूर्वक निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि पंडित जी व्यक्ति के भौतिक विकास के साथ आध्यात्यमिक विकास भी चाहते थे। पंडित जी एक महान साहित्यकार, विचारक एवं चिन्तक थे। जिला विकास अधिकारी ने पंडित जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर समारोह को उपजिलाधिकारी कादीपुर मोतीलाल सिंह ने भी सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि पंडित जी समाज के लिये प्रेरणा स्त्रोत रहे। वे समाज  के सबसे निचले पायदान पर रहने वाले व्यक्ति का विकास चाहते थे। 
इस अवसर  पर सिविल जज (सीनियर डिवीजन) राजबाबू ने विधिक साक्षरता शिविर के उद्देश्यों के बारे में सभी को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का उद्देश्य पंडित जी के आदर्शों को जन जन तक पहुचाने का है। इसी प्रकार विधिक साक्षरता श्विर का भी उद्देश्य है कि गरीब एवं निर्बल व्यक्तियों को विधिक साक्षरता श्विर के माध्यम से निःशुल्क कानूनी सहायता प्रदान की जाय। इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। 
प्रारम्भ मे कार्यक्रम के संयोजक /जिला सूचना अधिकारी आर.बी.सिंह ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुये अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी के उद्देश्यों के बारे में जनसामान्य को जानकारी दी। खण्ड विकास अधिकारी मोतिगरपुर विनय कुमार मिश्र ने पुष्प एवं पुस्तक भेंटकर सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक सदर के प्रतिनिधि रणबहादुर सिंह ‘लाखन सिंह‘, ब्लाक प्रमुख श्रवण कुमार व समाजसेवी सत्यनाथ पाठक , खण्ड शिक्षा अधिकारी व सी.डी.पी.ओ. व शिक्षक राजेश पाण्डेय ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। समारोह में पूर्व माध्यमिक विद्यालय खनुहट मोतिगरपुर की छात्र/छात्राओं द्वारा सरस्वती बन्दना , स्वागत गीत तथा ब्लाक कर्मी अशोक कुमारी द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर सूचना विभाग द्वारा पंजीकृत सांस्कृतिक दल श्रीमंत पूर्वांचल लोकगीत कलाकेन्द्र द्वारा शासन की नीतियों का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से प्रचार प्रसार किया गया। 
प्रारम्भ में जिला विकास अधिकारी ने फीता काटकर तथा दीपप्रज्जवलित कर व पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर मार्ल्यापण कर समारोह का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर सूचना विभाग द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के व्यक्तित्व व कृतित्व तथा वर्तमान सरकार की 100 दिन की उपलब्धियों पर आधारित 02 चित्र प्रदर्शनी सहित विभिन्न विभागों, स्वास्थ्य, बाल विकास, समाज कल्याण, बेसिक शिक्षा, गन्ना, उद्यान पशुपालन, कृषि, लघु सिचाई, विकलांग कल्याण, श्रम आदि विभागों द्वारा लगाये गये प्रदर्शनी स्टालों का अवलोकन किया। इस अवसर पर समारोह में सूचना विभाग द्वारा प्रकाशित प्रचार साहित्य एवं कलेण्डर का जनसामान्य में निःशुल्क वितरण किया गया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे