सुनील गिरि
हापुड़:उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में बच्चों की दिए जाने वाले मिड्डे मिल ने पिछली सपा सरकार की भी खूब किरकिरी की थी सरकार की फजीहत के बाद मिड्डे मिल का जिम्मा एनजीओ से हटा कर ग्राम प्रधानों को दे दिया गया । मगर अब भी सरकारी स्कूलों में बटने वाले मिड्डे मिल में ग्राम प्रधान लापरवाही दिखा रहे है । जी हां तजा मामला जनपद हापुड़ के पूर्व माध्यमिक बाबुगढ़ गांव के सरकारी स्कूल का है जहां मिड्डे मिल में कीड़े निकलने से ग्रामीणों ने स्कूल में हंगामा काटा । दाल में कीड़े की सूचना पर ग्राम प्रधान ने दाल को नाले में बहा दिया ओर दोबारा दाल बनवायी गयी तो उसमें भी कीड़े निकले थे जिसकी शिकायत लेकर आज छात्रों के परिजन स्कूल में पहुच हंगामा किया अध्यापक व ग्राम प्रधान की लापरवाही का आलम ये है के ग्राम प्रधान अपने घर में खाना बनवा कर सरकारी पैसे को हड़प रहा है वहीं अध्यापको की लापरवाही ये है के बिना खाना चेक किये मासूमों को खाना परोस दिया जाता है। इस मामले में हापुड तहसीलदार ने जाँच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया है अब देखने वाली बात ये होगी कि कब जांच होगी और कब तक कार्यवाही की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ