गोण्डा।तीन माह पूर्व आयी आंधी-पानी से मनकापुर-गोण्डा मार्ग पर स्थित मझेरिया व बनजरिया के मघ्य सड़के किनारे पेड गिर जाने से पेड के अवशेष लटकने कभी बडी दुर्घटना हो सकती है।
बताते चले कि अब से तीन माह पूर्व आयी आंधी-पानी के चलते मनकापुर-गोण्डा मार्ग पर स्थित मझरिया-बनजरिया के मघ्य सड़क के किनारे पर लगा पेड गिर गया।ग्रामीणो द्वारा किसी तरह हटा कर बाधित आवागमन शुरु कराया गया। लेकिन पेड अवशेष भाग आज भी लटक रहा है। पीडब्लूडी व वन विभाग की लापरवाही के चलते कभी भी पेड टकरा कर बडी दुर्घटना हो सकती है।राहगीर ,चंदू कसौधन,राजमनि मिश्रा, उमेश उपाध्याय ,ललित सिह, बागीश तिवारी व विनय सिह का कहना कि पेड के लटक रहे अवशेष से कभी भी बाइक चालक टकरा कर गम्भीर रुप से घायल हो सकता है जिसे जान भी गवानी पड सकती है।लोगो में दोनो विभागो के प्रति रोष व्याप्त है।वही यसडीयम मनकापुर डाक्टर अमरेश कुमार मौर्या ने बताया कि शीघ्र ही वन विभाग से कह कर हटवा रहा हूं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ