Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पूर्व सांसद अतीक के सबसे खास शूटर का बेटा लूट की वारदात में रंगे हाथ गिरफ्तार

 
सतेन्द्र खरे 
 यूपी की कौशाम्बी पुलिस ने हाई-वे पर लूट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम देकर भाग रहे लुटेरे को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है | एसपी कौशाम्बी के मुताबिक बाइक सवार तीन युवक हाई-वे पर एक इंजीनियरिंग कालेज के पास दो राहगीर को लूट कर फरार हो गए | जानकारी मिलते ही सक्रीय हुयी पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो रहे तीनो युवको को घेर लिया | पकडे जाने के डर से आरोपी दो युवको ने पुलिस पर तमंचे से फायर भागने में कामयाब हो गए जबकि एक आरोपी युवक इरफ़ान लूट के सामान, तमंचा और बाइक से साथ गिरफ्तार कर लिया गया है | 

कौशाम्बी पुलिस के रिकार्ड में इरफ़ान उर्फ़ अरबाज सिद्धीकी के खिलाफ 5 मुकद्दमे लूट, लूट का माल बरामद, अवैध तमंचा रखने और उसकी तस्करी जैसे कई गंभीर मामले कोखराज, पिपरी और चरवा थानों में दर्ज है | इसके साथ ही इलाहाबाद पुलिस के रिकार्ड में भी इरफ़ान पर आर्म एक्ट, लूट के प्रयास मे हत्या जैसे गंभीर अपराध के मुकद्दमे दर्ज है | 

कौशाम्बी पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार युवक इरफ़ान उर्फ़ अरबाज जो इलाहाबाद के धूमनगंज थाने का रहने वाला है | जिसके मरहूम पिता मुब्बा उर्फ़ मोबीन अहमद पूर्व सांसद अतीक अहमद गैग का सबसे ख़ास शूटर था | जिसके कारण मिले राजनैतिक संरक्षण के चलते इरफ़ान पर पुलिस सीधे हाँथ डालने में अब तक बचा करती थी | 

कौशाम्बी पुलिस के एसपी अशोक कुमार पाण्डेय के मुताबिक इरफ़ान ने देर शनिवार की देर रात दो लोगो से लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो रहे थे तभी पूरामुफ्ती पुलिस ने नाके बंदी कर इसे हिरासत में लिया है, इसके 2 अन्य साथी दानिश और सैफ पुलिस पर तमंचे से फायर कर फरार हो गए | पुलिस की टीमे आरोपियों की तलास कर रही है जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा | 
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे