Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

तराई में बदस्तूर जारी है बुखार व बर्थ एक्सपीसिया का कहर

 जिला चिकित्सालय चिल्ड्रन वार्ड में भर्ती कई नवजात

बहराइच। जिला अस्पताल में बुखार व बर्थ एक्सपीसिया से पीड़ित मासूमों की मौत का सिलसिला जारी है।निरन्तर हो रहे मौसम में परिवर्तन नवजातों के स्वास्थ्य पर गम्भीर असर डाल रहा है।बताते चले कि इस माह बर्थ एक्सपीसिया से अब तक लगभग आधा दर्जन से अधिक मौते हो चुकी है।
जिला अस्पताल में तीन मासूमों की बुखार व बर्थ एसफिक्सिया से उपचार के दौरान मौत हो गई। 30 और बाल रोगियों को भर्ती कराया गया। इनमें से नौ की हालत गंभीर है। चिकित्सकों ने उन्हें पीडियाट्रिक आईसीयू वार्ड में शिफ्ट किया है। भादौं की उमस भरी गर्मी बच्चों पर भारी पड़ने लगी है। बुखार, डायरिया व बर्थ एसफिक्सिया का कहर जारी है। फखरपुर थाना क्षेत्र के सरजौना निवासी मुन्ना (2) पुत्र उमर को बुखार की शिकायत पर जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। हुजूरपुर थाना क्षेत्र के नेवासी गांव निवासी मुन्ने के तीन महीने की बच्ची व देहात कोतवाली क्षेत्र के बंजारीमोड़ निवासी खालिक अहमद के नवजात पुत्री को सांस लेने की शिकायत पर जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान दोनों मासूमों ने दम तोड़ दिया। चिकित्सकों के अनुसार दम तोड़ने वाले नवजात बर्थ एसफिक्सिया की चपेट में थे। जिला अस्पताल में उल्टी, दस्त, बुखार व अन्य रोगों से प्रभावित 30 अन्य रोगियों को उपचार के लिए भर्ती किया गया है। इनमें महेश कुमार (2), दीप्ति (डेढ़ साल), मुकेश (4) समेत नौ बच्चों की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उन्हें पीडियाट्रिक आईसीयू वार्ड में भर्ती किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे