राकेश गिरी
बस्ती । भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ‘एनएसयूआई’ जिलाध्यक्ष शिवम शुक्ल के नेतृत्व में शिव हर्ष किसान पी.जी. कालेज, एपीएन पी.जी. कालेज के छात्रों जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर शैक्षणिक समस्याआंे के समाधान की मांग किया।
शिवम शुक्ल ने जिलाधिकारी को बताया कि अगस्त माह बीतने वाला है किन्तु दोनांे महाविद्यालयों में अभी तक शिक्षण कार्य विधिवत शुरू नहीं हो सका है। शिक्षकों की उदासीनता और अनेक विषयों के शिक्षकों की उपलब्धता न होने के कारण शिक्षण कार्य बाधित है। अभी तक प्रवेश प्रक्रिया भी पूर्ण नहीं हो सकी है। मांग किया कि शैक्षणिक गतिविधियों को प्रभावी बनाया जाय।
जिलाधिकारी अरविन्द कुमार सिंह ने छात्रों को आश्वस्त किया कि पूरा प्रयास होगा कि पठन-पाठन में बाधा न आने पाये।
डीएम को ज्ञापन सौपते समय शिवम शुक्ल के साथ रूपेश पाण्डेय, विक्रान्त द्विवेदी, रवि प्रकाश शुक्ल, समीर खान, सत्येन्द्रमणि त्रिपाठी, अंकुर कसौधन, अमन जायसवाल, आनन्द दूबे, सुजीत उपाध्याय, रवि द्विवेदी, सुजीत उपाध्याय, करूणेन्द्र प्रताप सिंह के साथ ही अनेक छात्र और छात्र नेता शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ