अखिलेश तिवारी
बलरामपुर । बलरामपुर चीनी मिल के ऑफिसर्स क्लब में चल रहे दो दिवसीय मेडिकल कैम्प का बुधवार की शाम समापन हो गया । कैम्प में लगभग 400 लोगों का परीक्षण कर मेदांता हॉस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परामर्श दिया गया । मिल प्रबंधन द्वारा सभी चिकित्सकों व उनके सहयोगियों का आभार ब्यक्त करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया ।
यह जानकारी देते हुए मिल के प्रधान प्रबंधक (विधि एवं कार्मिक) राजीव अग्रवाल ने बताया क़ि चिकित्सा शिविर में हृदय रोग से संबंधित परीक्षण आधुनिक मशीनों द्वारा किया गया जिसमें प्रमुख रुप से ईसीजी, इको कार्डियोग्राफी, ब्लड शुगर व ब्लड प्रेशर की जांच शामिल है । उन्होंने बताया कि बुधवार को शुरू हुए चिकित्सा शिविर का समापन गुरुवार की शाम किया गया । दो दिनों में लगभग 400 लोगों का परिछन किया गया जिसमे मिल के अधिकारी कर्मचारी व उनके परिजनो के अलावा जिले के प्रशाशनिक अधिकारीयों, न्यायाधीशों तथा गणमान्य लोग शामिल हैं । मेदांता जैसे बड़े अस्पताल के चिकित्सक बुलाने के लिए प्रबंध तंत्र की प्रसंसा की जा रही है । बीसीएम समूह के अधिशाषी अध्यछ एन के खेतान ने मेदांता हॉस्पिटल से आये हुए चिकित्सकों व टेक्निनकल स्टाफ का आभार ब्यक्त किया । श्री खेतान ने भविष्य में भी ऐसे मेडिकल कैम्प लगवाने का आश्वासन दिया । मेदांता हॉस्पिटल के डॉक्टरों तथा सहयोगियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर समांनित किया गया ।
मेडिकल कैम्प में जिन विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा परिछन किया गया उनमें मेदांता हॉस्पिटल के डॉक्टर मनोज डांगर डीएम कार्डिओ, डॉक्टर एस के तनेजा कार्डियोलॉजिस्ट एवं टीम मैनेजर पुनीत श्रीवास्तव व उनके टीम के टेक्निकल स्टाफ शामिल हैं । चिकित्सा शिविर के दौरान मिल के श्रम कल्याण अधिकारी एसपी सिंह, जीएम टेक्निकल राजीव कुमार त्यागी, जीएम केन राजीव गुप्ता, मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर मदन कुमार सिंह, मुख्य प्रबंधक गन्ना नरेश कुमार दुबे, गंगा प्रसाद दुबे, दिवाकर विक्रम जीत सिंह, गंगा प्रसाद मिश्र व सचिन सहित तमाम अधिकारी व उनके परिजन मौजूद थे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ