9 सूत्री मांग पत्र देकर किया कार्रवाई की मांग
अखिलेश तिवारी
बलरामपुर । बिकास खण्ड रेहरा बाजार के रोजगार सेवकों ने रेहरा बाजार विकास खंड कार्यालय पर तालाबंदी जड़ा तथा मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया । रोजगार सेवकों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित नौ सूत्रीय मांग पत्र डीडीओ को सौंपा ।
जानकारी के अनुसार पंचायती राज विभाग द्वारा प्रस्तावित पंचायत सहायकों की भर्ती पर रोक लगाने संविदा पर नियुक्त रोजगार सेवकों को विनियमित कर राज्य कर्मचारी का दर्जा दिलाने व अन्य समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर ग्राम रोजगार सेवक संघर्ष समिति द्वारा ब्लाक कार्यालय पर 10-12 बजे तक तालाबंदी की गई । ताला बंदी के दौरान ब्लाक कर्मी कार्यालय के सामने खड़े रहे । रोजगार सेवकों ने कर्मीयों को कार्यालय में जाने नहीं दिया । मांगों के समर्थन में जमकर नारे बाजी की 12 बजे रोजगार सेवकों ने डीडीओ शिवकुमार को ज्ञापन सौंपा । ब्लाक अध्यक्ष ग्राम रोजगार संघर्ष समिति रेहरा बाजार अजय कुमार वर्मा के अलावा जय प्रकाश, चिंताराम, अमरनाथ, सूरजलाल तिवारी, रामबहादुर,विनय कुमार,वीरेंद्र कुमार यादव, गुलाम जीलानी, अशोक कुमार वर्मा, कुलभूषँयण, राधोश्याम, अमिल कुमार, महेंद्र पांडेय, अनीस तिवारी व राजकुमार सहित तमाम रोजगार सेवक मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ