खुर्शीद खान
सुलतानपुर। बैंक आफ इण्डिया शाखा सुलतानपुर द्वारा रिटेल लोन मेले का आयोजन कर एक करोड़ के ऋण वितरित किये गये। उक्त अवसर पर गोरखपुर के एरिया मैनेजर विवेक चन्द्र शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
राष्ट्रीयकृत बैंकों में अग्रणी बैंक
उक्त अवसर पर एरिया मैनेजर श्री शर्मा ने बताया कि हमारा बैंक राष्ट्रीयकृत बैंकों में अग्रणी है। उपस्थित ग्राहकों से आहवान करते हुए कहा कि बैंक के आधुनिक एवं विकसित टेक्नोलोजी का उपयोग कर अधिक से अधिक कैसलेस लेनदेन करें। जिससे भारत सरकार की डिजिटल योजना को बल मिले। बैंक में ग्राहकों के लिए विभिन्न प्रकार के ऋण मौजूद हैं। बैंक से ऋण लेकर विकास की गाड़ी को आगे बढ़ायें यही हमारा मकसद है। किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड एवं युवा व्यापारियों के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का लाभ उठाकर ग्राहक अधिक से अधिक उन्नति करे।
जिले में बैंक की एकमात्र शाखा होने के बावजूद अच्छा टर्नओवर
वरिष्ठ शाखा प्रबन्धक एसके चौरसिया ने बताया कि जिले में बैंक की एकमात्र शाखा होने के बावजूद बेहतर ग्राहक सेवा के बल पर बैंक का एडवांस 26 करोड़ एवं डिपाजिट 101 करोड़ तक पहुंच गया है। उक्त प्रवाह को और अधिक बढ़ाने के लिए निरन्तर प्रयास किये जा रहे हैं।
फील्ड अफसर आलोकमणि त्रिपाठी ने बताया कि ग्राहकों के जो प्रपोजल बैंक को प्राप्त होते हैं उसको त्वरित ऋण उपलब्ध करा दिया जाता है। बैंक द्वारा ऋण बढ़ाने के लिए निरन्तर मार्केट में निकलकर प्रमुख व्यवसायी एवं ग्राहकों से सम्पर्क किया जा रहा है। उक्त अवसर पर बैंक अधिकारी प्रदीप सिंह, नित्या मैडम एवं अशोक कुमार पाण्डे, शारदा पाण्डेय बीमा सहयोगी एवं बैंक के अन्य कर्मचारी तथा सम्मानित ग्राहक उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ